MENU

एपेक्स ने 39वें स्थापना दिवस पर गर्भवतियों हेतु लॉन्च किया संजीवनी सुविधा कार्ड



 30/Jun/25

एपेक्स सुपर स्पैशलिटी हॉस्पिटल वाराणसी द्वारा अपने 39वें स्थापना दिवस के अवसर पर चिकित्सकों संग केक काटते हुए मातृत्व संवर्धन सेवाभाव के उद्देश्य से गर्भवती महिलाओं के लिए लॉन्च किया संजीवनी सुविधा कार्ड। एपेक्स हॉस्पिटल के संरक्षक चेयरमैन प्रो. डॉ. एसके सिंह एवं निदेशक डॉ स्वरूप पटेल की गरिमामयी उपस्थिति में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की वरिष्ठ विशेषज्ञ एवं आईएमएस बीएचयू की पूर्व संकाय अध्यक्ष प्रो डॉ सुलेखा पांडे एवं गाइनेक्लॉजिस्ट डॉ अनुपमा सिंह द्वारा निदेशक डॉ अंकिता पटेल एवं वरिष्ठ सर्जन प्रो आनंद कुमार, डॉ पीके केशरी, सुपर स्पैशलिटी विभागों ऑर्थो, कैंसर, हृदय, न्यूरो, क्रिटिकल केयर, गेस्ट्रो, नेफ़रो, यूरो, लैपरोस्कोपी, जनरल एवं प्लास्टिक सर्जरी, पीडियाट्रिक, जनरल एवं पलमोनरी मेडिसन, ईएनटी, नेत्र एवं दंत रोग के चिकित्सकों संग संजीवनी कार्ड का अनावरण कर शुभारंभ किया। 
संजीवनी सुविधा कार्ड योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को प्रत्येक शनिवार मुफ़्त परामर्श, प्रसवपूर्व निःशुल्क स्क्रीनिंग, अल्ट्रासाउन्ड, प्रसव के समय 30 किमी दायरे में निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा सहित मात्र 15 हजार रुपये में नॉर्मल एवं 20 हजार में ऑपरेशन द्वारा प्रसव की सुविधा प्रदान की जाएगी। साथ ही बच्चेदानी का ऑपरेशन मात्र 22 हजार में उपलब्ध है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए एपेक्स के पीआर हेड संजीव शर्मा ने हॉस्पिटल के अत्याधुनिक संसाधनों, तकनीकों, डॉक्टरी अनुभव एवं स्थापित विश्व एवं एशिया कीर्तिमानों का वर्णन करते हुए स्पष्ट किया कि एपेक्स हॉस्पिटल पूर्वाञ्चल में उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं का आधार है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1890


सबरंग