MENU

तीन माह में पूरा हो कज्ज़ाकपुरा ओवरब्रिज का निर्माण कार्य,फर्राटा भरेंगे वाहन : डॉ. नीलकंठ तिवारी



 29/Jun/25

निर्माणाधीन ओवर ब्रिज पर निरीक्षण के पश्चात् विधायक ने संबंधित अधिकारी को निर्माणकार्य में तेजी लाने का दिया निर्देशित

वाराणसी। महीनों से प्रतीक्षित कज़ाकपुरा रेलवे ओवर ब्रिज पर जल्द ही फर्राटा भरेंगे वाहन। दक्षिणी विधानसभा विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने शनिवार को कज़्ज़ाकपुरा में निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी को तीन माह में निर्माण कार्य पूरा करने हेतु निर्देशित किया। आज सुबह अचानक निर्माणाधीन आरओबी पर विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी पहुंच गए। पहुंचकर सेतु निगम के परियोजना अधिकारी से वर्तमान स्थिति की जानकारी ली एवं निर्माण कार्य से संबंधित प्रत्येक बिंदु पर विस्तार से चर्चा किया। लगभग 1.5 किमी लंबे पुल पर पैदल चलकर निर्माण कार्य पूर्ण होने में  हो रही देरी के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा की पूल के निर्माण कार्य में  आ रही बाधाओं को तत्काल दूर किया जा रहा है, हर हाल में उक्त पूल का निर्माण कार्य तीन महीने में पूरा होना चाहिए।
पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने बताया कि यह ओवरब्रिज पूर्वांचल का सबसे लंबा रेल ओवरब्रिज है, जो दो रेल लाइन को पार करेगा। कज़्ज़ाकपुरा रेलवे क्रासिंग एवं लाटभैरव जाने वाले संकरे रास्ते के कारण अक्सर यहाँ जाम की स्थिति बनी रहती थी। यहाँ पर वर्ष 1980 से ओवरब्रिज की माँग थी, परंतु पूर्व की सरकारों की उदासीनता में कारण, सम्भव नहीं हो पा रहा था। वर्ष 2017 में योगी जी सरकार आते ही अभूतपूर्व बदलाव हुआ है । उसी बदलाव का नतीजा है की चार दशक से लंबित जनता की माँग आज अपने पूर्ण स्वरूप में नज़र आ रही है। जनपद के अति व्यस्त मार्ग होने के कारण, इस सड़क पर वाहनो की भीड़ लगातार बनी रहती है । इस पूल के निर्माण होने पर वाहनो की भीड़ और बढ़ेगी । इसको नियंत्रित करने हेतु, पुल के दोनों छोर पर चौड़ी एवं व्यवस्थित मार्ग की आवश्यकता पड़ेगी। गोलगड्डा छोड़ पर जी टी रोड पर एक चौराहा विकसित हो जाने से वाहनो को हर दिशा में बिना व्यवधान के जाने में आसानी होगी, वहीं दूसरी ओर सरैया छोर पर पुराना पुल जो काफ़ी संकरा है , वहाँ चौड़ीकरण कर आवागमन सुगम हो जाएगा। इस संदर्भ में विधायक ने जिलाधिकारी से वार्ता कर पूल के गोलगड्डा जीटी रोड छोर पर पुल से उतरने के बाद एक चौराहा विकसित करने, तथा सरैया छोर पर स्थित पुराना पुल का चौड़ीकरण करने हेतु निर्देशित किया।
विधायक के साथ मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष बबलू सेठ, संदीप चतुर्वेदी, पार्षद प्रतिनिधि विजय सोनकर, पार्षद रोहित जायसवाल, पूर्व पार्षद प्रत्याशी दीपक मौर्य , अशोक तिवारी, अवनीश कुशवाहा, शुभम चौरसिया, दीपक जायसवाल आदि उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2461


सबरंग