MENU

काशी के सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक धरोहरों की विकास होगी तथा लाइट एंड साउंड सिस्टम के नई टेक्नोलॉजी के माध्यम से विकास किया जाएगा : मंत्री रविन्द्र जायसवाल



 29/Jun/25

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने कहा कि काशी के सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत की रक्षा के साथ ही उसका और विकास किया जाएगा। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि काशी के सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक धरोहरों की विकास होगी तथा लाइट एंड साउंड सिस्टम के नई टेक्नोलॉजी के माध्यम से विकास किया जाएगा। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, विवेकानंद की स्मृति से जुड़े अर्दली बाजार के एलटी कॉलेज आदि स्थलों पर नई टेक्नोलॉजी की लाइट एंड साउंड हेतु कार्य योजना तैयार कर कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी।
मंत्री रविंद्र जायसवाल शनिवार को सर्किट हाउस में कमिश्नर एस. राजलिंगम, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, वीसी वीडीए पुलकित गर्ग, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर थे। जिसमें वाराणसी के पुराने सांस्कृतिक महत्व एवं धार्मिक महत्व की चीजों को संरक्षित करना एवं काशी आने वाले पर्यटकों को काशी के विषय में ज्यादा से ज्यादा जानकारी कैसे प्राप्त हो इसकी कार्य योजना तैयार की गई। यह भी निर्णय लिया गया कि काशी से संबंधित ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों के प्रदर्शन हेतु एक हाल में समस्त चीजों को संरक्षित किया जाएगा। काशी आने वाले पर्यटक इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे साथ ही यह भी तय किया गया कि लाइट एवं म्यूजिक सिस्टम के माध्यम से तथा नई तकनीक के माध्यम से शहर को सवारा एवं सजाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने पार्षदों के क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को एक-एक करके सुना और प्राथमिकता पर शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। मंत्री ने बिजली विभाग चीफ इंजीनियर को निर्देशित किया कि शहरी क्षेत्रों में बिजली के कहीं भी लटके तार और जर्जर पोल नहीं होने चाहिए। बजट की कमी नहीं है।बिजली विभाग की जो भी समस्या है उसका समाधान करायें।मंत्री ने शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की और विचार विमर्श किया।
बैठक में पार्षदगणों के अलावा आयुष जायसवाल, अमिताभ भट्टाचार्य, आलोक पारिख, प्रदीप सिंह आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5348


सबरंग