MENU

गंगा नदी के मीर घाट पर एनडीआरएफ ने युवक की बचाई जान



 27/Jun/25

वाराणसी के पावन घाटों पर तैनात 11वीं वाहिनी, एनडीआरएफ की टीम गंगा नदी में नियमित रूप से पिकेट ड्यूटी और जल गश्ती कर रही थी। इसी दौरान मीर घाट के समीप एक युवक स्नान करते समय अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने की गंभीर स्थिति में पहुँच गया।

स्थिति की गंभीरता को समझते हुए, पिकेट ड्यूटी पर तैनात एनडीआरएफ के बचावकर्मियों ने बिना किसी विलंब के तत्परता और साहस का परिचय देते हुए नदी में छलांग लगा दी। परिष्कृत बचाव तकनीकों और अत्यंत दक्षता के साथ उन्होंने युवक को सकुशल बाहर निकाला तथा प्राथमिक उपचार प्रदान कर उसकी जान बचाई। पीड़ित की पहचान प्रतीक कुमार अग्रहरि, निवासी रायबरेली (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।

उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में, 11वीं वाहिनी, एनडीआरएफ, वाराणसी की टीम गंगा घाटों पर सतत सजगता, अनुशासन और पूर्ण समर्पण के साथ तैनात है, जो हर आपातकालीन स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा और सहायता हेतु सदैव तत्पर रहती है।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6095


सबरंग