वाराणसी कैन्ट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने प्रत्येक बुधवार की भांति आज भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय, गुरुधाम में जनसुनवाई की। उन्होंने उपस्थित नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके त्वरित समाधान हेतु संबंधित धिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यह जनसुनवाई प्रातः 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक सतत रूप से चली, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों ने प्रतिभाग करते हुए अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक एवं क्षेत्रीय समस्याएं विधायक के समक्ष प्रस्तुत कीं।
अहरौरा, मिर्जापुर निवासी पारसनाथ मिश्र ने अपनी भूमि विवाद के समाधान हेतु निवेदन किया। इस पर विधायक ने उप जिलाधिकारी, चुनार को दस्तावेजों की जांच कर न्यायोचित निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। मोतीझील, तुलसीपुर के निवासियों ने नई पेयजल लाइन बिछाए जाने के बावजूद पानी की आपूर्ति न होने की शिकायत की। इस पर विधायक ने जलकल विभाग के महाप्रबंधक को तत्काल पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। जंगमबाड़ी वार्ड के पार्षद विजय द्विवेदी ने हाइटेंशन तार को भूमिगत किए जाने की मांग की। विधायक ने इस संबंध में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PUVVNL) के मुख्य अभियंता को जांच कर जनहित में आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। छोटी पटिया, बजरडीहा निवासी अर्जुन कुमार ने क्षेत्र की बंजर भूमि पर भू-माफियाओं द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जे की शिकायत की। इस पर विधायक ने नगर आयुक्त, वाराणसी को पूरे प्रकरण की जांच कर शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस जनसुनवाई कार्यक्रम में विधायक सौरभ श्रीवास्तव के साथ उनके सहयोगी कुशाग्र, ऋतिक एवं वैभव भी उपस्थित रहे।