शाह की अध्यक्षता में हुई मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक
24/Jun/25
गृहमंत्री अमित शाह काशी में मंगलवार को मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। इस बैठक में भाजपा शासित चार राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए हैं। इससे पहले उत्तराखंड मेजबान था और वीडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक हुई थी। तब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी। बैठक में वहां के सीएम की जगह राज्य के गृहमंत्री शामिल हुए थे।
मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक में अमित शाह और चार राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए हैं। इनमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, मप्र के सीएम मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव मौजूद हैं।