सार्वजनिक स्थानों पर पेशाब करने वालों को माला पहनाकर किया शर्मिंन्दा
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर आज भी शहर के कई वार्डो में स्वच्छता का महा अभियान चलाया गया। आई.ई.सी. एक्सपर्ट सरिता तिवारी, डाक्यूमेन्ट मैनेजर प्रीति सिंह तथा क्षेत्रीय स्वास्थ्य निरीक्षकों के नेतृत्व में बेसिक्स संस्था एवं आल इण्डिया संस्था के कार्मिकों के साथ आज सारनाथ चौखंडी स्तुप, तथा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक (प्रतिबन्धित प्लास्टिक) का प्रयोग नही करने हेतु लोगों को जागरूक किया गया। जागरूकता अभियान में सिंगल यूज प्लास्टिक (प्रतिबन्धित प्लास्टिक) का प्रयोग नही करने के लिये क्षेत्रीय दुकानदारों, रेहड़ी पटरी के व्यवसाइयों को बताया गया कि समझाया गया कि शहर की स्वच्छता और पर्यावरण की सुरक्षा में योगदान के लिए वे अपने व्यवसाय में प्रतिबंधित पालीथीन का प्रयोग ना करें उसके विकल्प के रूप में कपड़े के थैलों अथवा स्वतः अपघटित होने वाले प्लास्टिक जैसे दिखने वाले बाजार में उपलब्ध अन्य थैलों का उपयोग करें। दुकानों पर मौजूद ग्राहकों को भी अपने साथ खरीदारी के दौरान कपड़े का थैला लाने के लिए समझाया गया। खानपान के दुकानदारों को बताया कि आप पुनः प्रयोग किए जा सकने वाले बर्तनों का उपयोग करें अथवा काग़ज़ व अन्य इको फ्रेंडली पदार्थ से बने कटलरी का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही साथ अपने दुकान के आसपास साफ.सफाई बनाये रखने के लिये भी अपील की गयी। जगरूकता अभियान का असर दिखने लगा है, अभियान के दौरान यह देखा गया कि ज्यादातर रेहड़ी वाले कपड़े के थैलों अथवा अन्य विकल्पों का प्रयोग कर रहे हैं। नगर निगम एवं जागरूकता टीम के द्वारा रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन तथा दूरदर्शन केन्द्र के पास सार्वजनिक स्थानों पर पेशाब करने वालों एवं पान, गुटका खाकर थूकने वालों को ताली बजाकर एवं माला पहना कर शर्मिन्दा किया गया तथा लोगों को जागरूक किया गया कि आपके द्वारा शहर को गंदा किया जा रहा है जिससे शहर छवि धूमिल हो रही है। साथ ही उन्हें आसपास बने शौचालयों एवं यूरिनल के बारे मे बताया गया दूरदर्शन केंद्र पर भी इसी समय में फॉलोअप लिया गया जिसमें पाया गया कि आज पिछले 3 दिनों की अपेक्षा काफी सुधार देखने को मिला। समझया गया कि आप खुले में यूरिन नहीं करे नगर निगम द्वारा बनाये गये यूरिनल पॉइंट अथवा शौचालयों का प्रयोग करे। साथ ही माइक के माध्यम से अपील भी की गयी। नगर निगम की टीम के द्वारा पिचाश मोचन, कृतिवाशेश्वर, मदनपुरा, रामनगर, रानीपुर, शिवराज नगर कालोनी, आदि क्षेत्रों के लगभग 500 घरों में जाकर घर घर जाकर निवासियों को बताया गया कि अपने घर मे 2 डस्टबीन का इस्तेमाल करें इससे कचरे का निस्तारण सुगम तरीके से किया जा सकता है अगर घर में स्थान उपलब्ध हो तो गीले कचरे से कम्पोस्ट बनायी जा सकती है। साथ ही उनको ये भी बताया गया आप अपने घर का कचरा नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे कचरा गाड़ी में ही डाले।सड़क एवं खाली प्लॉट में कचरा ना डाले इससे वर्षा के दौरान नाले .नालियां जाम हो सकते है और आपके क्षेत्र में जल जमाव हो सकता है।