MENU

हेल्पिंगहैन्ड फाउंडेशन ने अपनेपन से बांटी उम्मीद और मुस्कान



 22/Jun/25

हेल्पिंगहैंड फाउंडेशन, वाराणसी द्वारा पुनः प्यार एवं स्नेह भरी पहल करते हुए गरीब और ज़रूरतमंद बच्चों के बीच कपड़े वितरित कर छोटे-छोटे हाथों में बड़े सपने संजोते उन्हें एक उम्मीद की चादर ओढ़ाई, साथ ही फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य बबलू बिंद, राहुल राय, मनीष जयसवाल, वैभव श्रीवास्तव, अजय एवं सूरज बिंद की उपस्थिति में मिलकर इन्हीं गरीब परिवारों को राशन बांटा गया। इस अवसर पर हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य राहुल राय ने समाज को संदेश देते हुए कहा कि जहां दिल से दिया जाए, वहां हर वस्त्र और हर राशन का पैकेट एक वरदान बन जाता है और की गई मदद, ज़रूरत नहीं, नेमत बन जाती है।
फाउंडेशन के सदस्य बबलू बिंद ने चाँदपुर के पूर्व प्रधान बी. डी. यादव का विशेष रूप से आभार व्यक्त करते हुए उनके सहयोग एवं समर्थन की सरहाना की, जिसके बिना यह आयोजन संभव नहीं हो पाता। हेल्पिंगहैंड फाउंडेशन लगातार अपनेपन से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों एवं राशन की थैलियों में प्यार व कपड़ों में करुणा लपेटकर समाज के हर जरूरतमन्द और कमजोर वर्गों की सहायता करके यह पैगाम दे रहा है कि अब वो अकेले नहीं हैं हम उनके साथ हैं।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6717


सबरंग