11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वाराणसी में योग की भव्य और आध्यात्मिक छटा देखने को मिली। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) के सारनाथ सर्कल द्वारा प्राचीन बौद्ध स्थल धम्मेख स्तूप पर प्रातः 6 बजे योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौसम प्रतिकूल होने के कारण कार्यक्रम को संग्रहालय परिसर में स्थानांतरित कर आयोजित किया गया, जहाँ प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में वाराणसी कैन्ट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बतौर मुख्य अतिथि सहभागिता की। विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने योग के महत्व और उसकी वैश्विक स्वीकार्यता पर प्रकाश डालते हुए कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों से आज योग भारत की सांस्कृतिक धरोहर के रूप में विश्वपटल पर प्रतिष्ठित हुआ है। योग तन, मन और आत्मा के संतुलन का माध्यम है, जिसे अपनाकर हम एक स्वस्थ, संयमित और समर्थ समाज की दिशा में अग्रसर हो सकते हैं।”
कार्यक्रम में पद्मश्री डॉ. रजनीकांत, प्रख्यात लेखिका नीरजा माधव, भाजपा कैंट मंडल अध्यक्ष राजेश कुशवाहा एवं संग्रहालय अधीक्षक डॉ. बिरी सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा योग दिवस पर दिए गए संबोधन एवं योग सत्र का सीधा प्रसारण देखा तथा उसके उपरांत सामूहिक योगाभ्यास में भाग लिया।
योग दिवस की श्रृंखला में भाजपा कैन्ट मंडल द्वारा प्रातः 8 बजे निवेदिता शिक्षा सदन बालिका इंटर कॉलेज प्रांगण में एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भी विधायक सौरभ श्रीवास्तव बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इस अवसर पर भाजपा के निर्वतमान महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजेश कुशवाहा ने की, जबकि संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष अभिषेक वर्मा ‘गोपाल’ द्वारा किया गया।
इस अवसर पर भाजपा कैन्ट मंडल के पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता और नागरिकों ने बड़ी संख्या में सहभागिता की। सभी ने सामूहिक योगाभ्यास करते हुए “योग को जीवन का आधार” बनाने का संकल्प लिया।