MENU

भब्य योग का आयोजन सूर्यमुनी तिवारी ने दिया "करे योग, रहे निरोग" का संदेश 



 21/Jun/25

बबुरी (चंदौली)

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल, बबुरी के विशाल प्रांगण में एक भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा नेता श्री सूर्यमुनी तिवारी ने स्वयं सहभागिता करते हुए ग्रामीणों, कार्यकर्ताओं, विद्यालय के शिक्षकों तथा विद्यार्थियों संग योगाभ्यास किया।

प्रातःकालीन वेला में उगते सूरज की सुनहरी किरणों के साथ जब समस्त वातावरण ओंकार की ध्वनि से गुंजायमान हुआ, तब सूर्यमुनी तिवारी ने योगासन के माध्यम से न केवल आत्मिक अनुशासन का उदाहरण प्रस्तुत किया, अपितु जनमानस को “करे योग, रहे निरोग” का प्रेरणास्पद संदेश भी दिया।

 प्रशिक्षित योगाचार्यों के निर्देशन में विभिन्न योगासनों — ताड़ासन, त्रिकोणासन, भुजंगासन, प्राणायाम व ध्यान — का अभ्यास किया गया। सूर्यमुनी तिवारी ने अपने वक्तव्य में कहा कि योग भारत की अमूल्य धरोहर है, जो न केवल शारीरिक स्वास्थ्य का पोषण करता है, बल्कि मानसिक शांति और आत्मिक जागृति का मार्ग भी प्रशस्त करता है।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से आज योग ने वैश्विक स्तर पर भारत की सांस्कृतिक विरासत को गौरव प्रदान किया है। ग्रामीणों एवं युवाओं से आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि प्रतिदिन योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाएं ताकि शरीर, मन और आत्मा में संतुलन स्थापित किया जा सके।

इस आयोजन में भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी, आनंद सिंह, मंडल अध्यक्ष विवेक सिंह धीरज, शशि प्रकाश गांधी, शिवकुमार मौर्या, योग शिक्षक सत्यदेव शास्त्री, रामलखन जायसवाल, हीरा लाल मौर्या, अरविंद त्रिपाठी, अरुण मौर्या, साधु जायसवाल, विजय केशरी, रेनु तिवारी, किरन चौहान, संतोष सिंह, रविन्द्र नारायण त्रिपाठी,अभिलाषा, रितेश, धनंजय सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, छात्र-छात्राओं तथा भाजपा कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही। विद्यालय परिवार ने भी इस अवसर पर सुंदर सजावट और व्यवस्था के माध्यम से आयोजन को गरिमामयी बनाया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6636


सबरंग