MENU

भक्ति और सेवा का संगमः संकल्प अन्नक्षेत्र द्वारा संकटमोचन को खिचड़ी भोग, चौक में जल एवं प्रसाद वितरण*



 21/Jun/25

वाराणसी। काशी की धरती पर जब सेवा भाव और श्रद्धा का संगम होता है, तब समाज को न केवल संबल मिलता है, बल्कि संवेदनाओं का पुनर्जागरण भी होता है। ऐसी ही एक प्रेरणादायी पहल संकल्प अन्नक्षेत्र द्वारा देखने को मिली, जब संस्था ने श्री संकटमोचन हनुमान जी को श्रद्धा से खिचड़ी का भोग अर्पित कर चौक क्षेत्र में जनसामान्य के लिए खिचड़ी प्रसाद एवं शीतल जल सेवा का आयोजन किया।

प्रचंड गर्मी के इस दौर में यह सेवा राहगीरों, श्रमिकों और श्रद्धालुओं के लिए आशा की ठंडी छांव बनकर आई। चौक स्थित कन्हैयालाल गुलालचंद सर्राफ की दुकान के सामने आयोजित इस सेवा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर शांति और संतोष का अनुभव किया।

इस पुनीत अवसर पर संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने कहा कि “काशी केवल आस्था की नगरी नहीं, संवेदना और सहयोग का जीवंत प्रतीक भी है। यदि हर व्यक्ति थोड़ा-सा मन बनाकर किसी भूखे को भोजन और प्यासे को जल दे दे, तो समाज स्वयं समरसता की मिसाल बन जाएगा।“ समाजसेवी मृदुला अग्रवाल ने कहा कि “संकल्प संस्था का उद्देश्य केवल आयोजन करना नहीं, अपितु सेवा को संस्कार बनाना है। हमारी हर पहल इसी सोच को समर्पित होती है कि जरूरतमंद तक बिना भेद के सहायता पहुँचे।“

प्रसाद वितरण में प्रो अनिल द्विवेदी, डा शशि द्विवेदी, श्रीमती प्रतिमा त्रिपाठी व श्रीमती मृदुला अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन, गिरधर दास अग्रवाल (मद्रास क्लॉथ सेंटर), संतोष कुमार अग्रवाल (कर्णघंटा), संजय अग्रवाल (गिरिराज), राजेंद्र अग्रवाल (माड़ी वाले), प्रमोद कुमार, पवन राय, अमित श्रीवास्तव, भइया लाल, मनीष,  रंजनी यादव सहित संस्था के अन्य सदस्य और सहयोगी उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7951


सबरंग