MENU

विश्व योग दिवस पर संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने पार्वतीपुरी कॉलोनी में किया योगाभ्यास*



 21/Jun/25

*“योग आत्मिक जागरण और मानसिक संतुलन हासिल करने का श्रेष्ठ माध्यम है“ - अनिल कुमार जैन*

वाराणसी। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने शुक्रवार को पार्वतीपुरी कॉलोनी स्थित अपने निवास परिसर में योगाभ्यास कर योग के गूढ़ संदेश को आत्मसात किया। इस अवसर पर उन्होंने योग को मानव जीवन में आवश्यक बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वैश्विक प्रयासों से आज योग न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में सम्मान और अपनापन प्राप्त कर चुका है।

सुबह के शांत वातावरण में अनिल जैन ने प्राणायाम, ध्यान और योग के माध्यम से तन-मन को एकाग्र किया। उन्होंने कहा कि “योग कोई एक दिन का आयोजन नहीं, यह दैनिक जीवन की वह साधना है जो शरीर, मन और आत्मा के संतुलन को सुदृढ़ करती है। जब हम योग करते हैं, तो वह आत्मसंवाद और आंतरिक ऊर्जा के जागरण का माध्यम बनता है।”

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संयुक्त राष्ट्र में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मान्यता दिलवाना भारत की संस्कृति और विश्व कल्याण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम रहा है। आज पूरी दुनिया योग के माध्यम से भारतीय जीवन दृष्टि से जुड़ रही है। योग को केवल 21 जून तक सीमित न रखें, बल्कि इसे जीवनशैली का अभिन्न अंग बनाएं। योग अभ्यास भी समाज में सकारात्मक ऊर्जा और प्रेरणा का माध्यम बन सकता है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4881


सबरंग