पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा प्रशासनिक आवश्यकताओं एवं कानून/शांति व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु डॉ. ईशान सोनी सहायक पुलिस आयुक्त भेलुपुर/लाइन्स को सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज/ लाइन्स नियुक्त किया।
गौरव कुमार को सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज को सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर नियुक्त किया गया।
CP मोहित अग्रवाल ने SHO और उप निरिक्षक को किया स्थानांतरित
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल के द्वारा कमिश्नरेट वाराणसी में कानून व्यवस्था के दृष्टिगत निम्न निरीक्षक/उप निरीक्षक ना०पु० को उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थान पर तत्काल प्रभाव से स्थानान्तरित किया गया है :-
नि. सुधीर कुमार त्रिपाठी को प्रभारी 112 से प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर, उ. नि. रविकांत मलिक को चौकी प्रभारी चितईपुर से थानाध्यक्ष चौबेपुर, नि. जगदीश कुशवाहा को प्र.नि. चौबेपुर से पुलिस लाइन, नि. गोपाल कुशवाहा प्र. नि. भेलूपुर को पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया।