MENU

पुलिस आयुक्त वाराणसी मोहित अग्रवाल के निर्देशन में सुगम यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत सड़कों व फुटपाथों पर हुये अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध चला विशेष अभियान



 21/Jun/25

पुलिस आयुक्त वाराणसी मोहित अग्रवाल के निर्देशन में सुगम यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत सड़कों व फुटपाथों पर हुये अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध चला विशेष अभियान, 79 अतिक्रमणकर्ताओं के विरुद्ध  F.I.R. पंजीकृत ।

सुगम यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था मे बाधक सड़को व फुटपाथों पर हुये अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध चला विशेष अभियान।

कोतवाली, चौक, दशाश्वमेध, लक्सा थाना क्षेत्र मे 79 अतिक्रमणकर्ताओं के विरुद्ध F.I.R. पंजीकृत । वाराणसी 20 जून 2025 पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल के निर्देशन में सुगम यातायात के दृष्टिगत “अतिक्रमण हटाओ अभियान” चलाया गया । अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सड़कों व फुटपाथ पर अतिक्रमण कर यातायात मे बाधा उत्पन्न कर रहे अतिक्रमण को हटाया गया। इस अभियान के तहत थाना कोतवाली, चौक, दशाश्वमेध व लक्सा मे 79 अतिक्रमणकर्ताओं के  विरुद्ध F.I.R. पंजीकृत की गयी है। अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध यह अभियान जारी रहेगा ।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2336


सबरंग