MENU

भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान वाराणसी के वैज्ञानिकों ने सोनभद्र के किसानों को बाँटे ग्राफटेड बैंगन के पौध



 20/Jun/25

भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी में चल रहे  उत्तर प्रदेश कृषि शोध परिषद (उपकार), लखनऊ परियोजना के अन्तर्गत शुक्रवार को ग्राम केकराही जिला सोनभद्र के किसानोें को ग्राफ्टेड बैंगन, मिर्च एवं टमाटर के पौध वितरित किये गये तथा वहाँ पर लगे विभिन्न सब्जी फसलों का भ्रमण किया गया और वही किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया ।संस्थान के निदेशक डॉ. राजेश कुमार एवं सब्जी उत्पादन विभाग के विभागाध्यक्ष एवं उपकार परियोजना के अन्वेषक डॉ. अनंत बहादुर के मार्गदर्शन में आयोजित गोष्ठी में वरिष्ठ वैज्ञानिक जैव रसायन डॉ.आशुतोष राय ने सब्जियों में ग्राफ्टिंग तकनीकी  को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न तरह के किये जा रहे प्रयासों एवं ग्राफ्टिंग पर किये जा रहे शोध कार्यों पर विस्तार से  प्रकाश  डाला तथा इस तकनीक से मृदा जनित बीमारियों के नियंत्रण एवं उद्यमिता विकास  के बारे में जानकारी दी। वही संस्थान के शोधकर्ता अनीष कुमार सिंह ने ग्राफ्टिंग के आर्थिक पहलुओं एवं बैगन के विभिन्न मूलवृंत के बारे में किसानों को अवगत कराया तथा सब्जियों से होने वाली आय के बारे में बताया। शोधकर्ता अनूप प्रताप सिंह ने किसानों को ग्राफ्टिंग तकनीक को वृहद स्तर पर अपनाने व प्रत्येक किसानों तक इस तकनीक को पहुंचाने के लिए प्रेरित किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3008


सबरंग