MENU

ई-रिक्शा से मंदिर तक निशुल्क पहुंच रहे हैं श्रद्धालु



 09/Jul/20

एनडीआरएफ की टीम श्रद्धालुओं का कर रही प्राथमिक उपचार

सावन माह में मंदिर प्रशासन की ओर से की गई सुविधाओं का लाभ श्रद्धालुओं को मिल रहा हैं। मंदिर प्रशासन की ओर से पूरे सावन माह मैदागिन से गोदौलिया तक वृद्धों और दिव्यांग जनों के लिए निशुल्क ई-रिक्शा सेवा शुरू की गई है जिसमें प्रतिदिन श्रद्धालु बैठकर बाबा के दर्शन करने आ रहे हैं। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक श्री गौरांग राठी ने बताया कि दूरदराज से आने वाले श्रद्धालु को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसलिए मंदिर प्रशासन की ओर से निशुल्क ई-रिक्शा सेवा शुरू की गई है जो पूरे सावन भर चलेगी इसमें दिव्यांग और वृद्धजन इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। मुख्य कार्यपालक ने बताया कि इन सेवाओं के साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी लगातार श्रद्धालुओं की सेवा करने में जुटी हुई है प्रतिदिन लगभग दो दर्जन श्रद्धालुओं का प्राथमिक उपचार एनडीआरएफ की टीम द्वारा किया जा रहा है गुरुवार को भी लगभग 30 से अधिक श्रद्धालुओं का प्राथमिक उपचार एनडीआरएफ की टीम द्वारा किया गया है। वहीं पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से श्रद्धालुओं को दर्शन को लेकर उचित मार्गदर्शन भी दिया जा रहा है।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8303


सबरंग