MENU

पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी की पहल पर वाराणसी में दालमंडी का बूचड़खाना बना दवाखाना



 19/Jun/25

PM मोदी के बनारस में योगी सरकार में स्लॉटर हाउस के स्थान पर हुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण

वाराणसी। काशी का हृदय कहे जानी वाली विधानसभा वाराणसी शहर दक्षिणी में वर्ष 2017 से कई ऐतिहासिक विकास कार्य हुए। इसी के क्रम गुरुवार को आदिविशेश्वर वार्ड स्थित पत्थर गली में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन हुआ। पूर्व में वर्षों से उक्त स्थान पर अवैध बूचड़खाना संचालित होता था। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने गायों की रक्षा और तस्करी पर रोक लगाने के लिए अवैध बूचड़खानों को बंद कर दिया था। उसके बाद शहर दक्षिणी विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने इस स्थान पर स्वास्थ केंद्र खोलने की पहल की, और निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। आज तय सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण होने पर विधायक ने उक्त स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया।

उक्त अवसर पर 21 वैदिक ब्राह्मणों द्वारा स्वस्तिक वाचन, वैदिक पाठ एवं सुंदरकांड कर शुद्धिकरण कार्य किया गया। इस स्थान पर करीब 1300 स्क्वायर फुट की जमीन पर 1 मंजिला इमारत का निर्माण किया गया, जिसमे दो ओपीडी की सुविधा मिलेगी । एक स्त्री और एक पुरुष वर्ग  के लिए होगा।साथ ही साथ एक दवा केंद्र भी खुलेगा जो कि आस पास के मोहल्ले वालों के लिए बहुत सुविधाजनक होगा। इसके साथ सभी प्रकार की  प्राथमिक सुविधा भी लोगों को मिलेगी। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने बताया की जब देश में कोरोना काल का संकट आया तब सभी लोग सरकारी अस्पतालों पर ही आश्रित रहे। लोगों को स्वस्थ रखने में इन अस्पतालों एवं प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, ऐसे में इन चिकित्सा केंद्रों पर जहां प्राथमिक उपचार से लोगों को काफी राहत पहुंचाने का कार्य किया जाता है, को व्यवस्थित करना अत्यंत आवश्यक था। उन्होंने बताया कि दक्षिणी विधानसभा में कुल पाँच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल मार्गदर्शन में, आज की तारीख़ में समस्त प्राथमिक केंद्र जो पूर्व में किराए के छोटे से कमरे में संचालित होते थे, को अपना भव्य भवन प्राप्त जो चुका है। सभी स्वास्थ केन्द्र सुचारू ढंग से कार्यशील है, और इन केंद्रों पर अन्य उच्च चिकित्सीय सुविधा बढ़ाने की तैयारी चल रही है। आज पत्थर गली स्थित इस स्थान पर जहाँ वर्षों से बूचड़खाना का संचालन किया जाता था, वहाँ के स्थानीय लोग काफ़ी प्रफुल्लित नज़र आ रहे हैं। आज हज़ारों परिवार के मध्य निर्मित इस प्राथमिक स्वास्थ केंद्र से इनको स्वास्थ्य लाभ तो प्राप्त होगा ही, साथ ही वर्षों से व्याप्त गंदगी बदबू से भी छुटकारा मिला है। सभी ने विधायक का कोटि कोटि आभार व्यक्त किया है। उक्त भवन का निर्माण पूर्वांचल विकास निधि से करीब 39 लाख की लागत से कराया गया है।
कार्यक्रम से प्रमुख रूप से प्रवासी प्रकोष्ठ से प्रदेश संयोजक डा. वीरेंद्र प्रताप सिंह, महानगर उपाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव, आत्मा विशेश्वर, अशोक जाटव, जिला उपाध्यक्ष प्रभात सिंह, महानगर मंत्री दिलीप साहनी, नीरज जायसवाल, केमिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप चतुर्वेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी संदीप चौधरी, मंडल अध्यक्ष राजीव सिंह, बंटी गुप्ता, बबलू सेठ,  पूर्व मंडल अध्यक्ष गोपाल जी गुप्ता, संदीप चौरसिया, नलिन नयन मिश्र,पार्षद गण इंद्रेश सिंह, नरसिंह दास, संजय केशरी, अनंत गुप्ता, मनीष गुप्ता, सुरेश चौरसिया, रोहित जायसवाल, कनकलता मिश्रा, अमरेश गुप्ता, पवन शुक्ला, मनोज यादव आदि उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7884


सबरंग