नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर स्वच्छता का महाअभियान अनवरत जारी है। आज कई मोहल्लों में लोगों को जागरूक किया गया। नगर निगम आई0ई0सी0 एक्सपर्ट सरिता तिवारी के नेतृत्व में बेसिक्स संस्था के 13 कार्मिकों के साथ ‘‘आरम्भ 6.0’’ के अन्तर्गत वरूणापार जोन में बसहीं फल एवं सब्जी मंडी में स्थित 115 दुकानदारों तथा गोदौलिया चौराहा से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर तक कुल 99 दुकानदारों एवं क्षेत्रीय नागरिकों को प्रतिबन्धित प्लास्टिक (सिंगल यूज प्लास्टिक) का प्रयोग न करने एवं इससे होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में लागों को जानकारी दी गयी तथा रैली भी निकाली गयी। सभी रेहड़ी दुकानदार फल सब्जी ठेले वालों को समझाया गया कि शहर की स्वच्छता और पर्यावरण की सुरक्षा में योगदान के लिए वे अपने व्यवसाय में प्रतिबंधित पालीथीन का प्रयोग ना करें उसके विकल्प के रूप में कपड़े के थैलों अथवा स्वतः अपघटित होने वाले प्लास्टिक जैसे दिखने वाले बाजार में उपलब्ध अन्य थैलों का उपयोग करें । दुकानों पर मौजूद ग्राहकों को भी अपने साथ खरीदारी के दौरान कपड़े का थैला लाने के लिए समझाया गया।
खानपान के दुकानदारों को बताया कि आप पुनः प्रयोग किए जा सकने वाले बर्तनों का उपयोग करें अथवा काग़ज़ व अन्य इको फ्रेंडली पदार्थ से बने कटलरी का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया, साथ ही साथ अपने दुकान के आसपास साफ.सफाई बनाये रखने के लिये भी अपील की गयी। बेसिक्स टीम के द्वारा गोदौलिया से दशाश्वमेध तक 103 घरों एवं दुकानों में जाकर गीला कचरा जैसे सब्ज़ी और फलों के छिलके, सूखा कचरा जैसे कागज़, प्लास्टिक, डिब्बे व अपने घरों/दुकानों से निकलने वाले कचरे को नगर निगम की डोर टू डोर कचरा वाहन में ही डालें, अपने कचरे को यहां वहां ना फेंके एवं उन्हें बताया गया की आप सभी 2 प्रकार के डस्टबिन का उपयोग करें और साथ ही गीले कचरे से खाद बनाने हेतु कंपोस्टिंग बीन के बारे में भी बताया गया। वहीं दूसरी तरफ नगर निगम की डाक्यूमेन्ट मैनेजर प्रीति सिंह के नेतृत्व में ए.आई.आई.एल.एस.जी. टीम द्वारा अपने 13 कार्मिकों के साथ आज ब्रम्हानन्द नगर कालोनी, तुलसीपुर ताराधाम कालोनी, नवगुर्गामंदिर, साकेत नगर कालोनी, मध्यमेश्वर, महमूरगंज, कालभैरव आदि क्षेत्रों में प्रतिबन्धित प्लास्टिक का प्रयोग न करने एवं घरों में दो प्रकार के डटस्टबिन रखने हेतु जागरूक किया गया। इस टीम के द्वारा ब्रम्हानन्द नगर कालोनी, तराधाम कालोनी, नवदुर्गा मंदिर, साकेत नगर, मध्यमेश्वर आदि क्षेत्रों के लगभग 200 घरों एवं क्षेत्रीय दुकानदारों को अपने घरों में गीला कूड़ा एवं सूखा कूड़ा अलग-अलग रखने हेतु जागरूक किया गया तथा घर में निर्मित होने वाले कम्पोस्ट के बारे में बताया गया। ए.आई.आई.एल.एस.जी. टीम द्वारा महमूरगंज एवं कालभैरव क्षत्रों में ‘‘आरम्भ 6.0’’ के अन्तर्गत लगभग 80 दुकानदारों को प्रतिबन्धित प्लास्टिक का प्रयोग न करने एवं एवं होने वाले दुष्प्रभावो के बारे में जागरूक करते हुये प्लास्टिक के थैले के स्थान पर कपड़े या अन्य विकल्पों का उपयोग करने हेतु बताया गया।