MENU

विकास का स्वागत है परन्तु रोजगार की कीमत पर नहीं : व्यापार मंडल



 18/Jun/25

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल काशी प्रांत के महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने लंका के व्यापरियों को रात के अंधेरे में उनकी दुकानों को तोड़ने का विरोध किया है तथा जिला प्रशासन से पीड़ित व्यापरियों को मुआवजा देने साथ में सरकारी काम्प्लेक्स में मुफ्त दुकान देने की मांग की हैI व्यापारी नेता राकेश जैन और लंका व्यापार मंडल के महामंत्री राम भरत ओझा ने प्रदेश शासन से बनारस की विरासत को बचाने की मांग की हैI व्यापारी नेताओ ने कहा कि जिला प्रशासन पीड़ित दुकानदारों को अगर जगह और मुआवजा नहीं देता है तो बनारस की पहचान चाची की कचौड़ी और पहलवान की लस्सी कहीं लुप्त हो जाएगी, जिसको काशी में आने वाला पर्यटक और काशीवासी हमेशा याद रखते हैI काशीवाशी चाची की गाली को हमेशा याद करेंगेI व्यापार मंडल ने व्यापरियों को न्याय न मिलने पर आंदोलन की धमकी भी दी हैI इस अवसर पर राकेश जैन ने जिला प्रशासन से पुरानी काशी में छेड़छाड़ करने के बजाय नई काशी का विस्तार करते हुए नयी काशी बसाने की मांग की है ताकि आस पास के शहर भी अच्छी यातायात सुविधा के कारण काशी से जुड़ सकें और काशी में जाम की समस्या भी दूर हो सकेI 

इस अवसर पर विनोद अग्रवाल, दिनेश चौरसिया, गौरव सोनी, इत्यादि प्रमुख लोग उपस्थित रहे I 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3325


सबरंग