योग को जनसामान्य की जीवनशैली का हिस्सा बनाने और इसके वैश्विक संदेश को और अधिक व्यापक बनाने के उद्देश्य से आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने आज एक प्रेसवार्ता को सर्किट हाउस में संबोधित किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में 21 जून 2025 को 11वाँ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ऐतिहासिक स्वरूप में मनाया जाएगा। इस वर्ष की थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” के तहत योग को केवल एक शारीरिक अभ्यास न मानते हुए इसे समरस जीवनशैली, मानसिक संतुलन और प्रकृति के साथ सामंजस्य का माध्यम बताया गया है।
मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के “योग से सहयोग” और मुख्यमंत्री योगी के “स्वस्थ उत्तर प्रदेश” के मंत्र को साकार रूप देने के लिए पूरे प्रदेश में 15 से 21 जून तक योग सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें ग्राम पंचायत से लेकर राजभवन तक विशेष कार्यक्रम सुनिश्चित किए गए हैं।
प्रेसवार्ता में बताया गया कि राजभवन लॉन, लखनऊ में 21 जून को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम में व्यापक व्यवस्थाएँ की गई हैं। एलईडी, साउंड सिस्टम, योगा मैट, जलपान, सुरक्षा, ट्रैफिक प्रबंधन एवं सफाई आदि के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण, परिवहन निगम, पुलिस प्रशासन, नगर निगम, चिकित्सा विभाग तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहयोग से सुव्यवस्थित योजना तैयार की गई है।
राजभवन के मुख्य कार्यक्रम के अतिरिक्त लखनऊ शहर के 10 प्रमुख पार्कों, प्रदेश के 4075 चिन्हित स्थलों, और देश भर के एक लाख स्थानों पर सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन किया जाएगा।
मंत्री डॉ. मिश्र ने बताया कि योग सप्ताह की गतिविधियाँ पूर्वाभ्यास के रूप में दिनांक 15 जून से आरंभ हो चुकी हैं, जिनमें आयुष महाविद्यालयों, विद्यालयों, विश्वविद्यालयों एवं अस्पतालों में विभिन्न प्रतियोगिताएँ जैसे भाषण, रंगोली, आशु भाषण, पोस्टर, योग क्रियाएँ आदि कराई जा रही हैं।
विशेष वर्ग जैसे गर्भवती महिलाएँ, दिव्यांगजन, वंचित समूह, कैदी, अनाथ बच्चे और झुग्गी क्षेत्र के निवासियों के लिए अलग से योग सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। वहीं, “वाई-ब्रेक” जैसी 5 मिनट की योग पद्धति को कार्यालयों और कॉर्पोरेट सेक्टर में लोकप्रिय बनाने की पहल की जा रही है।
मंत्री ने बताया कि “योग अनप्लग्ड” ब्रांडिंग के अंतर्गत युवाओं को आकर्षित करने हेतु सोशल मीडिया आधारित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय योग प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही हैं। इस पहल का उद्देश्य युवाओं में योग के प्रति जागरूकता पैदा करना और इसे उनकी दिनचर्या का अभिन्न अंग बनाना है।
इस बार योग को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ते हुए प्राकृतिक स्थलों पर योग सत्र, वृक्षारोपण और सफाई अभियान भी चलाए जा रहे हैं। अमृत सरोवरों, नदियों, झीलों और पार्कों के किनारे विशेष योग सत्र आयोजित कर “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम के अंतर्गत पौधारोपण किया
योग कार्यक्रमों का दूरदर्शन और आकाशवाणी पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। लखनऊ शहर में प्रमुख चौराहों और पार्कों पर बैनर, होर्डिंग्स और प्रचार सामग्री के माध्यम से योग दिवस को आम जन तक पहुँचाया जाएगा। सभी प्रतिभागी प्रतिदिन अपने व्यक्तिगत/सामूहिक योगाभ्यास की फोटो भारत सरकार के MyGov पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं।
21 जून को योग सप्ताह के समापन के साथ प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार भी वितरित किए जायेगा I पत्रकार वार्ता का संचालन भाजपा काशी क्षेत्र के प्रवक्ता नवरतन राठी ने किया !
पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से नवरतन राठी, अशोक यादव, जनसंपर्क अधिकारी गौरव राठी, डॉ. हरदत शुक्ला, संजय मिश्रा, सौरभ राय, जय विश्वकर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।