MENU

जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक



 18/Jun/25

वर्षाकाल-2025 वृक्षारोपण हेतु जनपद वाराणसी में 1697520 पौध रोपण का लक्ष्य निर्धारित 

वाराणसी। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। वर्षाकाल-2025 वृक्षारोपण हेतु जनपद वाराणसी को 1697520 पौध रोपण का लक्ष्य आवंटित है। प्रभागीय वनाधिकारी स्वाति द्वारा अवगत कराया गया कि हमारे पौधशाला में वर्तमान में लगभग 30 लाख से अधिक पौध उपलब्ध हैं। 

जनपद में कराए जाने वाले वृक्षारोपण पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने निर्देशित किया कि समस्त विभाग अपने अपने लक्ष्य के अनुसार पौध मांग पत्र की डिटेल तत्काल वन विभाग कार्यालय को उपलब्ध करा दें। पौध मांग पत्र में रोपित किये जाने वाले वृक्षो की प्रजातियों का चयन अवश्य करें। उन्होंने में एक पेड़ माँ के नाम पौध रोपण करने हेतु समस्त विभागों से अपील किया। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद के समस्त राजकीय कर्मचारी द्वारा कम से कम एक पौध अवश्य रोपित किये जाए। साथ ही बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा में पढ़ रहे समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा एक-एक फलदार पौध का रोपण उनके घरों में करवाया जाय। उन्होंने जनपद में कम्युनिटी प्लांटेशन के साथ ही कृषको को व्यक्तिगत रूप से फलदार पौध देकर व्यक्तिगत वृक्षारोपण को प्रोत्साहन देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे अधिक से अधिक वृक्षों की जीवितता सुनिश्चित हो सकेगी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, प्रभागीय वनाधिकारी स्वाति सहित अन्य विभागीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4485


सबरंग