MENU

जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में सी0एम0 डैशबोर्ड पर विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक हुई संपन्न



 18/Jun/25

वाराणसी। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में सी0एम0 डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। 
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सीएम डैशबोर्ड की प्रगति रिपोर्ट में खराब श्रेणी प्रदर्शित करने वाले इंडिकेटर में रहने वाले विभाग व कार्यों से संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि कार्यों/योजनाओं में गुणात्मक प्रगति लाते हुए बेहतर परफॉर्मेंस प्रदर्शित करें। उन्होंने कहा कि कार्य के संचालन एवं क्रियान्वयन में लापरवाही के कारण सीएम डैश-बोर्ड पर खराब रैकिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी,सभी संबंधित अधिकारी इसका ध्यान रखें।

जिलाधिकारी ने ओ डी ओ पी,टेल फीडिंग(खरीफ),15वा वित्त ग्राम पंचायत,डे-एनआरएलएम बैंक क्रेडिट लिंकेज,फैमिली आईडी,05वा राज्य वित्त आयोग ग्राम पंचायत,एमडीएम एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति,नई सड़कों का निर्माण तथा सड़कों का अनुरक्षण में कम प्रगति करने वाले सभी विभागाध्यक्षों को प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान करने का निर्देश दिया। 15 वां वित्त के इंडिकेटर्स में खराब प्रगति वाले ग्राम पंचायत अधिकारियों, संबंधित विकास खंड के सहायक विकास अधिकारी ( पंचायत) को प्रतिकूल प्रविष्टि तथा खंड विकास अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।उन्होंने फैमिली आईडी के अंतर्गत वृद्धा,विधवा,निराश्रित और दिव्यांग के लाभार्थियों लंबित प्रकरणों का सत्यापन आँगनवाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से करा कर फैमिली आईडी बनवाए जाने हेतु निर्देशित किया।इसके लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी को आँगनवाड़ी कार्यकत्रियों का प्रशिक्षण कराने का भी निर्देश दिया।मनरेगा के अंतर्गत फैमिली आईडी से संबंधित लंबित मामलों को डीसी मनरेगा को निर्देशित किया। नई सड़कों का निर्माण और सड़को का अनुरक्षण में आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाने के लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को दिए गए।उन्होंने जल जीवन मिशन  की समीक्षा करते हुए उन्होंने ग्राम पंचायतों में पेयजल योजनाओं के निर्माण कार्य,रेट्रोफिटिंग एवं पानी का कनेक्शन सहित अन्य संबंधित कार्यों में प्रगति लाने का निर्देश अधिशासी अभियंता जल निगम को दिये।।इसके अलावा उन्होंने सीएमआईएस,मध्याह्न भोजन योजना एवम विद्यार्थियों की उपस्थिति और प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण, पिछड़ा वर्ग से सम्बंधित निर्माण कार्यो में प्रगति एवं छात्रवृत्ति का वितरण आदि से सम्बंधित समीक्षा की गयी।जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं द्वारा निर्माण कार्यो में प्रगति एवं गुणवत्ता की समीक्षा के साथ-साथ भौतिक प्रगति एवं वित्तीय प्रगति की आकड़ेवार समीक्षा की गयी। पर्यटन विभाग के कार्यों की प्रगति, स्वच्छ भारत मिशन,महिला एवं बाल विकास के योजनाओं की प्रगति सहित अन्य विकास एवं निर्माण कार्य की विस्तृत समीक्षा करते हुए सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। 

जिलाधिकारी ने विभागों द्वारा संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागीय अधिकारीगण प्रत्येक दशा में योजनाओं के संचालन में समयबद्धता एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें, आम जनमानस की शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया जाए। उन्होंने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस बात का विशेष ध्यान दिया जाये कि विभागीय योजनाओं के आच्छादन सहित लाभार्थीपरक योजनाओं को लक्ष्य के सापेक्ष ससमय पूर्ण कर लिया जाये, किसी भी प्रकार से लम्बित मामलों को अविलम्ब निस्तारित करा दिया जाये।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल सहित अन्य सभी संबंधित विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित रहे। 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8917


सबरंग