आइजीआरएस शिकायत पर नगर निगम और प्रवर्तन दल द्वारा अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए आज 3 आइजीआरएस का निस्तारण किया गया।
लहरतारा से पार्षद संजू सरोज द्वारा प्राप्त आइजीआरएस शिकायत ( लहरतारा प्राथमिक पाठशाला और कन्या पाठशाला के सामने गोमटी और नाली के ऊपर अतिक्रमण करने के संबंध में) प्रभारी प्रवर्तन दल के निर्देश पर प्रवर्तन दल और अतिक्रमण विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर गोमटी अतिक्रमण कर्ता को स्वयं से हटाने के लिए 1 दिन का समय दिया गया, और टीम द्वारा चेतावनी भी दिया गया ना हटाने पर सामान को जब्त कर लिया जायेगा नाली के ऊपर के बास और तिरपाल का शेड को हटवाकर पाठशाला के सामने अतिक्रमण मुक्त किया गया।
वरुणा पार जोन से प्राप्त लिखित शिकायत ( शिवपुर वार्ड तरना 21 के अंतर्गत विशाल मेगा मार्ट और गुरु नानक चौराहा और तरना ओवर ब्रिज़ के नीचे स्थाई /अस्थाई ठेला, गोमटी, फेरी दुकान लगाकर अतिक्रमण करने के संबंध में) प्रभारी प्रवर्तन दल के निर्देश पर प्रवर्तन दल और अतिक्रमण विभाग की टीम और SFI राकेश भार्गव की उपस्थिति मे टीम मौके पर पहुंचकर माइक से एनाउंस करते अवैध वेंडिंग, ठेला गोमटी को हटवाकर शिकायत का निस्तारण किया गया। अभियान के तहत 2 ठेला गाड़ी और 700 ग्राम प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त करते हुए 300 /- रू प्लास्टिक जुर्माना वसूला गया।
दुर्गाकुंड पार्षद से लिखित शिकायत नगर आयुक्त के पास मिलने पर, दुर्गाकुंड वार्ड नंबर 25 में अवैध रूप से संचालित दुकानों एवं सड़क नाली पटरी अतिक्रमण मुक्त करने के संदर्भ में, दुर्गाकुंड में संजय शिक्षा निकेतन चौराहे से जलान तक सड़क के दोनों तरफ गुमटी, ठेला सब्जी की दुकानों और अस्थाई होर्डिंग को हटवा कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
नगर आयुक्त के आदेशानुसार भेलूपुर जोन में, सुंदरपुर क्षेत्र में सड़क पर ईट और गिट्टी रखकर अतिक्रमण करने के संबंध में, जे ई पंकज कुमार एवं उनकी टीम के नेतृत्व में और अतिक्रमण निरीक्षक संजय एवं उनकी टीम व प्रवर्तन दल की टीम द्वारा मौके पर जेसीबी मशीन से गिट्टी, ईट , मलवा को हटवा कर नगर निगम के गाड़ी में लोड किया गया।
भेलूपुर जोन के जोनल अधिकारी कृष्ण चंद्र के निर्देश पर अस्सी घाट पर गुमटी ठेला अस्थाई अतिक्रमण हटाने के संबंध में, आर आई सुनील सिंह एवं उनकी टीम के उपस्थिति में और अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव एवं उनकी टीम और प्रवर्तन दल की संयुक्त टीम द्वारा अस्सी घाट के चारों तरफ अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया और साथ ही साथ घाट की साफ सफाई भी करवाया गया, कुछ दुकानदारों को बार-बार चेतावनी देने के बाद भी घाट पर दुकान लगाने पर एक खाली गैस सिलेंडर,और आइस बॉक्स, पानी बोतल को जब्त कर नगर निगम कि गाड़ी में लोड किया गया।