एपेक्स हॉस्पिटल कैंसर संस्थान, वाराणसी में डीएनबी रेडिएशन ऑन्कोलॉजी के अंतर्गत 4 सीटों के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। चिकित्सा विज्ञान राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE), नई दिल्ली द्वारा रेडिएशन ऑन्कोलॉजी में विशेषज्ञता हेतु एमबीबीएस उपरांत डीएनबी कोर्स की पहले से मान्यता प्राप्त 2 सीटों के सापेक्ष अब 4 सीटों की मान्यता हेतु मूल्यांकन किया गया। बोर्ड द्वारा नामित एसेसर डॉ. विकास यादव, विभागाध्यक्ष, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी, सफदरजंग हॉस्पिटल, नई दिल्ली द्वारा इस मूल्यांकन प्रक्रिया का नेतृत्व किया गया। इस दौरान उन्होंने संस्थान की अनुभवी एवं प्रीमियर इंस्टिट्यूटस से प्रशिक्षित फैकल्टी डॉ. नेहा गुप्ता, डॉ. अंकिता पटेल, डॉ. गौरव गोस्वामी तथा डॉ. सुबूही जाफ़र के डॉक्युमेंट्स एवं शैक्षणिक योग्यता का गहन मूल्यांकन किया।
इसके अतिरिक्त परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड (एईआरबी) के मानकों के अनुरूप आधुनिकतम ट्रिपल एनर्जी लिनीयर एक्सीलीरेटर, ट्रिपल प्लानिंग सिस्टम, ब्रैकीथेरेपी, कीमोथेरेपी, मोल्ड रूम, पैट-सीटी, रेडियोलॉजी सुविधाओं तथा हॉस्पिटल के बुनियादी ढांचे का निरीक्षण किया गया। विशेष रूप से कैंसर रोगियों की 28,000 वार्षिक ओपीडी संख्या को भी मूल्यांकन में शामिल किया गया। इस व्यापक निरीक्षण एवं मूल्यांकन के आधार पर अब एपेक्स हॉस्पिटल कैंसर संस्थान को डीएनबी रेडिएशन ऑन्कोलॉजी में 3 प्राइमरी एवं 1 सेकेंडरी, कुल 4 सीटों की मान्यता आगामी 4 वर्षों के लिए प्रदान की जाएगी।