11 वेंअंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा। उक्त के क्रम में योग सप्ताह (15 जून से21 जून तक) का शुभारंभ आज दिनांक 15 जून को आयोजित किया गया। मुख्य कार्यक्रम नमो घाट पर आयोजित हुआ जिसका शुभारंभ विधायक डॉ.नीलकंठ तिवारी ,विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा ,धर्मेंद्र सिंह ,जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य , मंडलायुक्त एस राजलिंगम ,जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ,मुख्य विकाश अधिकारी हिमांशु नागपाल की उपस्थिति में हुआ । कार्यक्रम की शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों द्वारा योग के महत्व को बताया गया।योग को जीवन मे अपनाने से ही स्वस्थ समाज की कल्पना की जा सकती है । योग प्रशिक्षक आशीष उपाध्याय ,अभय स्वाभिमानी,रक्षा कौर ने योगाभ्यास कराया। डॉ.दीपिका दवे ने मंच संचालन किया। साथ ही सभी घाटो ,ब्लॉक ,पार्क ,जिला जेल,अमृत सरोवरों ,ग्राम पंचायत में योग प्रोटोकॉल कराकर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का सुभारम्भ किया गया। आयुष विभाग के साथ योग संस्थाओ में श्रीमद्भागवत योग संस्थान ,गायत्री पीठ ,पतंजलि ,ओम योग फिटनेस सेन्टर ,डी यस ग्रुप , धन्वंतरि कर्मयोग पीठ ,ब्रह्म कुमारी ,गोवर्धन पीठ,वाराणसी योग स्कूल ने पूरे जनपद में योगाभ्यास कराया।क्षेत्रीय आयुर्वेदिक / यूनानी अधिकारी डॉ सरोज शंकर राम ने सबका आभार जताया।