MENU

Aakash इंस्टिट्यूट के NEET-2025 में समीर अहमद व मान्या अग्रवाल का शानदार प्रदर्शन : विष्णुदेव तिवारी, निदेशक



 14/Jun/25

आकाश इन्स्टीटयूटू में NEET 2025 में पूरे देश में फिर से अपना परचम लहराया जिसमें टॉप 5 में 3 बच्चे उत्कर्ष अवधिया ने 682 अंक AIR-2, कृष्णा जोशी ने 681 अंक AIR-3 एवं अविका अग्रवाल ने 680 अंक AIR-5 शामिल हैं, साथ ही टॉप 10 में 5 बच्चों ने सफलता हासिल की जिसमें हर्ष केदावत ने 675 अंक AIR-9 एवं आरव अग्रवाल ने 675 अंक AIR-10 है।

आकाश इन्स्टीट्यूट् वाराणसी से समीर अहमद 623 अंक AIR-390 (OBC Cat. Rank 101), के साथ जिले में उत्कृष्ट स्थान हासिल किया, इसके अलावा हिमांशु यादव 603 अंक AIR-1147 (OBC Rank 354), नीरज कुमार ने 595 अंक AIR-1738 हासिल किया साथ ही राज किशोर, मान्या अग्रवाल, अर्पित पटेल, एवं कात्यायनी अग्रवाल ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया ।

संस्था के निदेशक विष्णु देव तिवारी एवं आनन्द प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि इस बार के रिजल्ट में वाराणसी से 100 बच्चे AIR-15000 रैंक के अन्दर एवं 311 बच्चे AIR-28000 रैंक के अन्दर सफलता हासिल की जो कि सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में किसी भी एक संस्था के लिए गर्व की बात है।

संस्था के निदेशक द्वव ने उत्कृष्ट सफलता प्राप्त किये सभी छात्र एवं छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभ कामनाये दी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9774


सबरंग