MENU

भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा ( IRMS) के 2022 बैच के अधिकारियों के पहले बैच का लखनऊ में दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ



 14/Jun/25

16 आईआरएमएस-ट्रैफिक अधिकारी भारतीय रेलवे में शामिल हुए

भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (आईआरएमएस) के प्रथम बैच के अधिकारियों का समापन समारोह आज भारतीय रेलवे परिवहन प्रबंधन संस्थान (आईआरआईटीएम), लखनऊ में आयोजित किया गया। रेलवे बोर्ड के अपर सदस्य (पर्यटन एवं खानपान) श्री अमित वर्धन ने मुख्य अतिथि के रूप में इस अवसर की शोभा बढ़ाई। 
कार्यक्रम का आरम्भ रेलवे बोर्ड के अपर सदस्य (पर्यटन एवं खानपान) अमित वर्धन, संस्थान के अपर महानिदेशक संजय त्रिपाठी तथा अन्य सम्मानित अतिथियों द्वारा पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इसके बाद आईआरआईटीएम के डीन शिशिर सोमवंशी ने परिवीक्षाधीन अधिकारियों को शपथ दिलाई। नए प्रशिक्षुओं को विरासत सौंपने के प्रतीक के रूप में 2022 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों द्वारा 2023 बैच को आईआरआईटीएम ध्वज सौंपा गया। 
2022 बैच के भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (आईआरएमएस) के अधिकारियों ने रेलवे प्रबंधन के विभिन्न क्षेत्रों में 104 सप्ताह का प्रशिक्षण लिया है। प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद, 16 प्रोबेशनरी अधिकारी आज भारतीय रेलवे के विभिन्न जोनल रेलवे में तैनात होने के लिए पास आउट हो गए। 
रेलवे बोर्ड के अपर सदस्य (पर्यटन और खानपान) अमित वर्धन ने अधिकारियों को संबोधित किया और उन्हें आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए मजबूत कार्य नैतिकता विकसित करने के बारे में बताया और उनके करियर में सफलता की कामना की।
 संस्थान के अपर महानिदेशक संजय त्रिपाठी ने इस अवसर पर उपस्थित सम्मानित अतिथियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को अवगत कराया और आईआरआईटीएम में चलाए जा रहे विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों और प्रशिक्षण सुविधाओं के उन्नयन के लिए किए गए बुनियादी ढांचे के कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने आईआरएमएस अधिकारियों को प्रोत्साहित किया और उनके उज्ज्वल और सफल करियर की कामना की। 
इस अवसर पर दिए गए प्रशिक्षण के दौरान प्रदर्शित उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार दिए गए। कृतिका मिश्रा को सर्वश्रेष्ठ आईआरएमएस अधिकारी प्रशिक्षु का पुरस्कार दिया गया, विशाल आनंद को सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया, अभिषेक कुमार सिंह को एस्प्रिट डी कॉर्प्स के लिए सम्मानित किया गया, कृतिका मिश्रा (महिला) और मोहन दान को सह-पाठ्यचर्या गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ अधिकारी प्रशिक्षु होने के लिए सम्मानित किया गया, रिया हिम्मतरामका (महिला) और अक्षय कुमार राजगौड़ा पाटिल को खेल गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ होने के लिए सम्मानित किया गया। 
इस अवसर पर लखनऊ के दोनों मंडलों के अन्य विशिष्ट अतिथि और अधिकारी भी उपस्थित थे। 2022 बैच के आईआरएमएस अधिकारियों के पाठ्यक्रम निदेशक अंबर प्रताप सिंह ने पाठ्यक्रम निदेशक की रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम का समापन आईआरआईटीएम के डीन शिशिर सोमवंशी द्वारा दिए गए धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ । समारोह के दौरान अन्य संकाय सदस्य भी उपस्थित थे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7472


सबरंग