रॉकेट बोर्ड पर सवार हुए बच्चे और दी अपने सपनों को भी ऊंचाईयां
सेठ एम. आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस के बाबतपुर कैंपस में आज एक ऐतिहासिक एवं भावनात्मक क्षण देखा गया, जब छात्र-छात्राओं ने भारत के दूसरे अंतरिक्ष यात्री बनने जा रहे शुभांशु शुक्ला को जोरदार उत्साह, तालियों और देशभक्ति गीतों के साथ शुभकामनाएं दीं।
समर ट्रेनिंग कैंप के 16वें दिन कार्यक्रम का प्रारंभ 'वन्दे मातरम्' की सामूहिक प्रस्तुति के साथ हुई। इसके बाद छात्रों ने हाथों में "भारत का गौरव – शुभांशु शुक्ल", "जय हो भारतीय विज्ञान" जैसे प्रेरणास्पद पोस्टर व बैनर लेकर उनकी उपलब्धि को सम्मानित किया। इस अवसर पर शिक्षकों और बच्चों द्वारा शुभांशु शुक्ला के जीवन, प्रशिक्षण और उनके अंतरिक्ष अभियान की जानकारी दी गई। तिरंगा लहराते उत्साहित बच्चों में इस आयोजन ने विज्ञान, देशभक्ति और आत्मविश्वास की नई लौ जला दी और बच्चे अपने सुनहरे भविष्य के लिए नए संकल्प लेते हुए दिखाई पड़े।
इस अवसर पर स्कूल में विशेष रूप से एक राकेट बोर्ड तैयार किया गया था, जिसमें सवार होकर बच्चों ने अपनी फोटो खिंचाई और आनंद लिया. साथ ही ग्रीटिंग बोर्ड पर अपनी भावपूर्ण शुभकामनायें अंकित कराई. अपने सन्देश में बच्चों ने लिखा कि आप देश का गौरव है आपको अंतरिक्ष स्टेशन में जाने के लिए बहुत-बहुत बधाई! आपकी उपलब्धि से हमें प्रेरणा मिलती है।"
छात्रों ने शुभांशु शुक्ल को वीडियो संदेश भी भेजा, जिसमें उन्होंने कहा कि आप हमारे आदर्श हैं। हम सबकी ओर से आपको अंतरिक्ष अभियान के लिए ढेरों शुभकामनाएं। आप भारत का सिर गर्व से ऊँचा करें।"
स्कूल के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने कहा कि यह क्षण सम्पूर्ण देश के लिए गर्व का विषय है। शुभांशु शुक्ला ने यह सिद्ध कर दिया है कि भारतीय युवा अब जमीन से अंतरिक्ष तक अपनी पहचान बनाने हेतु तत्पर हैं। हमारे विद्यार्थियों ने भी आज यह सीखा है कि सपने कितने भी बड़े हों, यदि संकल्प और परिश्रम हो तो वह पूरे किए जा सकते हैं।
प्रधानाचार्या सुधा सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम अपने विद्यार्थियों को न केवल शिक्षा बल्कि सपनों की उड़ान भी देना चाहते हैं। आज का यह कार्यक्रम बच्चों को विज्ञान, शोध और नवाचार की दिशा में प्रेरणा देगा।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान 'जन गण मन' के साथ हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज, अधिशासी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, निदेशक अनिल के. जाजोदिया, शैक्षणिक प्रबंधक नरेन्द्र पाण्डेय ने भी अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।