MENU

एपेक्स हॉस्पिटल में 7 माह की गर्भवती में अति संवेदनशील सफल ईआरसीपी



 11/Jun/25

एपेक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, वाराणसी के गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. शिशिरेन्दु परिहार, द्वारा 7 माह की गर्भवती मरीज में अत्यंत संवेदनशील ERCP प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया, डॉ. परिहार ने बिलयरी क्लीयरेंस और स्टेंटिंग की इस जटिल प्रक्रिया को कुशलता और करुणा के साथ पूरा कर पूर्वाञ्चल में मेट्रो शहरों की तरह बेहतर चिकित्सीय सुविधा प्रदान करते हुए अपने उत्कृष्ट चिकित्सकीय कौशल का उदाहरण प्रस्तुत किया। इस उच्च जोखिमपूर्ण प्रक्रिया में सटीक सेडेशन प्रबंधन के लिए एनेस्थीसियोलॉजिस्ट डॉ. अभिषेक सिंह, डीएनबी रेजीडेंट डॉ. भास्कर पांडे और वरिष्ठ टेक्नोलॉजिस्ट राहुल सिंह द्वारा तकनीकी सहयोग सराहनीय रही। चेयरमैन प्रो. डॉ. एसके सिंह ने टीम को बधाई देते हुए स्पष्ट किया कि यह असाधारण टीमवर्क एपेक्स हॉस्पिटल की उन्नत गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी सेवाओं और मरीज-केन्द्रित देखभाल के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4749


सबरंग