MENU

थाना लंका पुलिस ने शातिर अन्‍तर्जनपदीय चोर को किया गिरफ्तार



 10/Jun/25

चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट वाराणसी ने कमिश्नरेट में चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं अपराधियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही किये जाने हेतु दिए गए आदेशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में दिनांक 10.06.2025 को रविन्द्रपुरी अस्सी नाला पुलिया से  एक शातिर चोर अश्वनी कुमार दुबे पुत्र मदन दुबे पता ग्राम इंग्लिसपुर पोस्ट मिऊ थाना बेलाव जिला कैमुर भभुआ बिहार उम्र करीब 18 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।  अभियुक्त द्वारा संकटमोचन मंदिर के पास से एक मोटर साईकिल चोरी की गई थी।

पंजीकृत अभियोगः-

1. मु00सं0 0191/2025 धारा 303(2) बी.एन.एस. व बढ़ोत्तरी धारा 317(2) बीएनएस थाना लंका, वाराणसी ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता-

1. अश्वनी कुमार दुबे पुत्र मदन दुबे पता ग्राम इंग्लिसपुर पोस्ट मिऊ थाना बेलाव जिला कैमुर भभुआ बिहार उम्र करीब 18 वर्ष।

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त अश्वनी कुमार दुबे*

1. मु..सं. 0291/2024 धारा 305/317(2)/331(2) थाना लंका, वाराणसी।

2. मु..सं. 0331/2024 धारा 305/317(2)/331(4) थाना लंका, वाराणसी।

3. मु..सं. 0333/2024 धारा 305/317(2)/331(4) थाना लंका, वाराणसी।

4. मु..सं. 0191/2025 धारा 303(2) बी.एन.एस. व बढ़ोत्तरी धारा 317(2) बीएनएस थाना लंका, वाराणसी ।

गिरफ्तारी का दिनांक व घटनास्थल दिनांक घटना 10.06.2025, रविन्द्रपुरी अस्सी नाला पुलिया, थाना लंका, वाराणसी।

विवरण बरामदगी

1. 01 अदद मोटरसाइकिल

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम

1. प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी ।

2. .नि. अभिषेक कुमार सिंह, चौकी प्रभारी संकटमोचन, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

3. .नि राकेश सिंह, थाना लंका, वाराणसी ।

4. ..नि. हृदया गुप्ता, थाना लंका, वाराणसी ।

5. आरक्षी अनुराग यादव, थाना लंका, वाराणसी।

6. आरक्षी अमित कुमार सिंह, थाना लंका, वाराणसी।

7. आरक्षी श्याम नारायण, थाना लंका, वाराणसी ।

8. आरक्षी हरिभवन, थाना लंका, वाराणसी ।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2316


सबरंग