MENU

वाराणसी विकास प्राधिकरण ने विश्व पर्यावरण दिवस एवं गंगा दशहरा पर किया पौधारोपण



 07/Jun/25

वाराणसी विकास प्राधिकरण ने विश्व पर्यावरण दिवस एवं गंगा दशहरा के पावन अवसर पर पंडित दीनदयाल स्मृति पार्क में एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। जहाँ ग़ुलचीन (चंपा) सहित चितवन, सावनी, महोगनी, जगरूपा जैसे कुल 50 पौधे रोपित किए गए।

इस अवसर पर प्राधिकरण के बोर्ड सदस्य अंबरीश सिंह ‘भोला’, प्रभारी उद्यान अरविंद कुमार शर्मा, जोनल अधिकारी जोन - 5 गौरव कुमार प्रकाश एवं उद्यान विशेषज्ञों उपस्थित रहे, साथ ही, वाराणसी विकास प्राधिकरण कर्मचारी संघ द्वारा पर्यावरण संरक्षण की पहल के अंतर्गत पार्क में पौधारोपण एवं आमजन को पौधों का वितरण भी किया गया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8259


सबरंग