MENU

हेल्पिंगहैंड् फाउंडेशन ने गरीब और ज़रूरतमंद बच्चों को कपड़े देकर बच्चों में बांटी मुस्कान



 06/Jun/25

हेल्पिंगहैंड फाउंडेशन वाराणसी द्वारा एक सराहनीय प्यार एवं स्नेह भरी पहल करते हुए गरीब और ज़रूरतमंद बच्चों के बीच कपड़े वितरित किए। इस सेवा कार्य में फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य बबलू बिंद, राहुल राय, डॉ० अभिषेक सिंह, हिमांशु त्रिपाठी , वैभव श्रीवास्तव, अजय एवं सूरज बिंद उपस्थित रहे। इस अवसर पर हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य डॉ अभिषेक सिंह ने समाज को संदेश देते हुए कहा, अगर हम सभी, समाज के ज़रूरतमंदों की मदद के लिए एक कदम आगे बढ़ाएं, तो एक समावेशी और संवेदनशील समाज का निर्माण संभव है। मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है और यही हमारा उद्देश्य है।
फाउंडेशन के अध्यक्ष वैभव श्रीवास्तव ने अतुल श्रीवास्तव और रजनीश जी का विशेष रूप से आभार व्यक्त करते हुए कहा, इस पुनीत कार्य को सफल बनाने में आपका सहयोग अत्यंत सराहनीय है उनके समर्थन के बिना यह आयोजन संभव नहीं हो पाता, ज़रूरतमंद बच्चों की मुस्कान ही हमारी सबसे बड़ी जीत है। हेल्पिंगहैंड फाउंडेशन लगातार ऐसे सेवा कार्यों के माध्यम से समाज के कमजोर वर्गों की सहायता करता आ रहा है और भविष्य में भी अपनी सेवाएं इसी तरह जारी रखने का संकल्प दोहराता रहेगा।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6515


सबरंग