अपर पुलिस आयुक्त, कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय, कमिश्नरेट वाराणसी शिवहरी मीना, द्वारा गंगा दशहरा के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत रामापुरा चौराहा से गोदौलिया चौराहा, सिंह द्वार होते हुए दशाश्वमेध घाट तक पैदल गश्त करते हुए निरीक्षण किया गया तथा दशाश्वमेध घाट से अस्सी घाट तक एवं पुनः अस्सी घाट से नमो घाट तक गंगा नदी में पुलिस बोट में सवार होकर गंगा नदी में यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ड्यिूटी पर उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगण को सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। उक्त निरीक्षण/भ्रमण के दौरान पुलिस उपायुक्त, काशी-जोन, गौरव वंशवाल एवं सहायक पुलिस आयुक्त, अतुल अंजान त्रिपाठी उपस्थित रहे।