MENU

आईआरसीटीसी के भारत गौरव विशेष ट्रेन पैकेज से पूरा होगा 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा का सपना



 05/Jun/25

भारत में ज्योतिर्लिंग जाने का सपना हर कोई देखता है लेकिन व्यस्तता की वजह से ज्योतिर्लिंग जाने का सपना अधुरा ही रह जाता है । ऐसे में अगर आप भी जाने का प्लान बना रहे हैं तो, IRCTC  सीमित अवधि के लिए  खास 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा पैकेज लेकर आया है। ये पैकेज गोरखपुर से भारत गौरव विशेष ट्रेन के जरिए 30 जून 2025 को शुरू होगा और 11 जुलाई तक चलेगा। कुल मिलाकर सात ज्योतिर्लिंग का दर्शन आप केवल 11 रातें और 12 दिनों में पूरा कर सकते हैं

इस पैकेज में  उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर ज्योतिलिंग, ओंमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, गुजरात में द्वारिकाधीश, भेटद्वारिका, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, सिग्नेचर ब्रिज, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, नासिक में त्रियंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, पंचवटी, कालाराम मंदिर, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, औरंगाबाद में घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं स्थानीय मंदिरों का दर्शन कराया जायेगा।
इस ट्रेन में बैठने व उतरने की सुविधा गोरखपुर जंक्शन, मनकापुर जंक्शन, अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज संगम, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, ओरई, झाँसी, ललितपुर से उपलब्ध होगा।

इस यात्रा के कंम्फर्ट श्रेणी के पैकेज में डीलक्स होटलों के एसी कमरे (शेयरिंग/नॉन शेयरिंग-पैकेज के अनुसार) में रात्रि का विश्राम/वाश एंड चेंज, नाश्ता एवं दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण सम्मिलित है। इस पैकेज में एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू०- 53260/- प्रति व्यक्ति है।

इस यात्रा के स्टैंडर्ड श्रेणी के पैकेज में बजट होटलों के एसी कमरे (शेयरिंग/नॉन शेयरिंग-पैकेज के अनुसार) में रात्रि का विश्राम, नाश्ता एवं दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, नॉन एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण सम्मिलित है। वाश एंड चेंज की व्यवस्था नॉन एसी बजट होटलों में होगी। इस पैकेज में एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू०- 40000/- प्रति व्यक्ति है।

इस यात्रा के स्लीपर श्रेणी के पैकेज में नॉन एसी बजट होटलों में शेयरिंग में रात्रि का विश्राम/वाश एंड चेंज, नाश्ता एवं दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, नॉन एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण सम्मिलित है। इस पैकेज में एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू०- 23500/- प्रति व्यक्ति है।

इस यात्रा हेतु लोगों की सुविधा के लिए विभिन्न बैंकों द्वारा मात्र रू0- 826/- प्रति  माह इएमआई भुगतान की सुविधा की व्यवस्था भी की गयी है, ताकि निम्न आय वर्ग तथा अन्य वर्ग के लोग भी इस सुविधा का अधिकतम लाभ उठा सकें।

इस पैकेज की बुकिंग ‘पहले आओ पहले पाओ’  के आधार पर की जायेगी।  इसमे अवकाश यात्रा रियायत की भी सुविघा उपलब्ध है।

उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से आनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है।

इच्छुक लोग अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैI
गोरखपुर-  9236391914,  9140652352, 9305110962
लखनऊ- 9236391908,  9236391909,  9236391911
प्रयागराज- 9236391925, 8303555714
कानपुर - 8287930926, 8595924292, 9415042930
झांसी- 8595924272, 8595924294


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8613


सबरंग