MENU

वाराणसी में डिजिटल आरेस्ट कर 49 लाख की ठगी करने वाले 3 शातिर अपराधियों को साइबर पुलिस ने किया गिरफ्तार



 05/Jun/25

व्यापारियों को फोन करके फर्जी मुकदमों, गिरफ्तारी और कार्रवाई की मनगढंत कहानी सुनाकर ठगने वाले गिरोह के तीन गुर्गों को मंगलवार दोपहर साइबर क्राइम पुलिस ने दबोच लिया। टीम की पूछताछ में लाखों रुपए ठगी का मामला सामने आया। 

सूचना पर थाना साइबर क्राइम पर केस दर्ज किया गया ओर विवेचना निरीक्षक विजय कुमार यादव ने शुरू की। इसके बाद एक टीम का गठन कर सर्विलांस लोकेशन के आधार पर अपराधियों की धरपकड़ की गई। हालांकि गिरोह के अन्य गुर्गे मौके से फरार हो गए। मंगलवार को एडीसीपी श्रुति श्रीवास्तव ने साइबर क्राइम पुलिस की कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फर्जी गिरफ्तारी का भय दिखाते हुए डिजिटल हाउस अरेस्ट करके साइबर ठगी करने वाले तीनों शातिर साइबर अपराधियों ने अहम जानकारी हाथ लगी है। 11 मई को इन लोगों ने महमूरगंज कृष्णा अपार्टमेंट निवासी सुभाषचन्द्र को फर्जी गिरफ्तारी का भय दिखाकर करीब 49 लाख 40,000 रूपए खाते से निकाल लिया।

पुलिस ने लखनऊ के सदर बाजार कैंट निवासी गौरव जायसवाल, सीतापुर के खैराबाद निवासी ताबिश उर रहमान और असद वकील खान को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन तथा नकदी बरामद की है। तीनों आरोपियों ने पिछले दिनों महमूरगंज निवासी सुभाष शर्मा को कॉल करके 49 लाख 40 हजार रुपये ठगे थे। ठगों ने इस धनराशि को विदेशी और दूर दराज के कई खातों में ट्रांसफर कर दिया था, गिरफ्तारी के दौरान पूरा पैसा बरामद नहीं हो सका। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बरामद नगदी और मोबाइल के साथ तीनों को जेल भेज दिया। साइबर टीम इनके नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों का पता लगाने में जुटी है।

पुलिस पूछ-ताछ में अपराधियों ने बताया कि झोपड़ी में रहने वाले कुछ गरीब लोगों को पैसे आदि का लालच देकर उनका बैंक खाता विभिन्न बैंक में खुलवाया जाता है तथा बैंक खातों में क्रेडिट धनराशि का कुछ भाग भी खाताधारक को दिया जाता है। बैंक खातों की संपूर्ण किट अपने पास लेते हैं। इन खातों में साइबर अपराधियों द्वारा अपने विदेशी साथी साइबर अपराधियों के साथ मिलकर डिजिटल अरेस्ट तथा इन्वेस्टमेंट से सम्बन्धित ठगी धनराशि को उक्त बैंक खातों में मंगवाया जाता है फिर इनको विभिन्न बैंक खातों में भेजकर कैश निकाल लिया जाता है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8198


सबरंग