वाराणसी कैन्ट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने प्रत्येक बुधवार की भांति आज भी गुरुधाम स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में नागरिकों की समस्याएं सुनीं तथा संबंधित अधिकारियों को उनके त्वरित समाधान हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
जनसुनवाई प्रातः 11 बजे से अपराह्न 1:15 बजे तक निरंतर चली, जिसमें दर्जनों नागरिकों ने भाग लेकर अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक तथा क्षेत्रीय समस्याएं विधायक के समक्ष प्रस्तुत कीं।
सुकुलपुरा, सरायनंदन निवासी विनोद कुमार मौर्य ने गली में एक माह से पेयजल आपूर्ति बाधित होने की शिकायत की, जिस पर विधायक ने जलकल विभाग के महाप्रबंधक को यथाशीघ्र शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। गुरुधाम कॉलोनी निवासी सरसीज गोपाल ने अपने पड़ोसी द्वारा वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) द्वारा स्वीकृत नक्शे के विरुद्ध बिना सेटबैक छोड़े किए जा रहे अवैध निर्माण की शिकायत की। इस पर विधायक ने वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। शिवाला निवासी एक होटल संचालक ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उनके होटल पर कब्जा करने की मंशा से किए जा रहे गलत नामांतरण की शिकायत की। इस संबंध में विधायक ने जिलाधिकारी, वाराणसी को दस्तावेजों की जांच कर यथोचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। फेरी-पटरी-ठेला व्यवसायी समिति से बड़ी संख्या में आए प्रतिनिधियों ने कैन्ट स्टेशन के सामने स्थापित नाइट मार्केट के पुनर्नियोजन की मांग रखी। विधायक ने नगर आयुक्त, वाराणसी को मामले की जांच कर जनहित में उचित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अधिवक्ता सौरभ भारद्वाज ने ट्रामा सेंटर के प्रभारी सौरभ सिंह पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए विधायक सौरभ को ज्ञापन दिया। जिस पर विधायक ने जांच करवाने का आश्वासन दिया।
इस जनसुनवाई कार्यक्रम में विधायक सौरभ श्रीवास्तव के साथ उनके सहयोगी ऋतिक, अभिषेक एवं वैभव भी उपस्थित रहे।