MENU

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने ₹53.47 लाख की लागत की 3 विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास



 05/Jun/25

वाराणसी कैन्ट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने आज भिखारीपुर, पुराना रामनगर एवं ग्रामसभा भीटी को विकास की महत्वपूर्ण सौगातें दीं। कुल ₹53.47 लाख की लागत से तीन प्रमुख इंटरलॉकिंग सड़कों के निर्माण कार्यों का विधिवत शिलान्यास किया गया। इन परियोजनाओं से स्थानीय नागरिकों को आवागमन में सुविधा प्राप्त होगी तथा क्षेत्र की आधारभूत संरचना को मजबूती मिलेगी।

पहली परियोजना के अंतर्गत भिखारीपुर स्थित रविशंकर के आवास से डॉ. महेंद्र पांडेय के आवास तक 214.20 मीटर लंबी सड़क निर्माण एवं जल निकासी का कार्य ₹16.46 लाख की लागत से किया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक रवि शंकर गिरी से भूमि पूजन सम्पन्न करवाया गया। मंडल अध्यक्ष जितेंद्र पटेल ने नारियल फोड़कर कार्यारंभ की विधि पूर्ण की, जबकि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संध्या तिवारी ने शिलापट्ट का अनावरण कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।

दूसरी परियोजना के तहत कोदोपुर, पुराना रामनगर स्थित हनुमान के आवास से विनोद सिंह के आवास तक 136 मीटर लंबी इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण ₹14.96 लाख की लागत से किया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक सुरेन्द्र सिंह से भूमि पूजन करवाया गया। भाजपा महानगर मंत्री डॉ. अनुपम गुप्ता ने नारियल फोड़कर कार्यारंभ की प्रक्रिया पूर्ण की, जबकि पूर्व मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ने शिलापट्ट का अनावरण कर कार्य का शुभारंभ किया।

तीसरी परियोजना के अंतर्गत ग्रामसभा भीटी के बसंत बिहार कॉलोनी में राधिका देवी के आवास से सूर्य कुमार के आवास तक 186.50 मीटर लंबी इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण ₹22.05 लाख की लागत से किया जाएगा। इस अवसर पर मातृशक्ति साधना मौर्या ने भूमि पूजन सम्पन्न कराया, प्रधान प्रतिनिधि संजय सोनकर ने नारियल फोड़ा, जबकि आलोक सिंह ने शिलापट्ट का अनावरण किया।

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों, मातृशक्ति एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर सम्मान किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज के नेतृत्व में वाराणसी का बहुआयामी एवं तीव्र विकास हो रहा है। क्षेत्र की प्रत्येक गली एवं मोहल्ले को पक्के मार्गों, जल निकासी तथा प्रकाश व्यवस्था से जोड़ा जा रहा है।

इस अवसर पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष शत्रुघ्न पटेल, सृजन श्रीवास्तव, पार्षद बेबी कुमारी बिंद, रितेश पाल गौतम, राजकुमार सिंह, रितेश राय, राकेश मोहन दीक्षित, अमरनाथ सिंह, बृज बल्लभ तिवारी, सीता गुप्ता, सतीश राजभर, मनोज विश्वकर्मा, सुनीता देवी, अंकिता शर्मा, पूजा कुमारी, मुन्ना सिंह, राधेश्याम तिवारी, परमा तिवारी, अजय राय, रमाकांत तिवारी, अनीश तिवारी, पवन तिवारी, प्रह्लाद तिवारी, राकेश तिवारी, गोलू सिंह, विशेष पांडेय, मनोज यादव, अनील सिंह, शशिंद्र सिंह,  प्रिंस शर्मा, तारकेश्वर तिवारी, बबलू चौबे, योगेश प्रजापति, सूर्य कुमार मौर्य, गीता सिंह, राजेश सिंह, अंजनी राय, अवधेश राय, प्रतिमा सिंह, अलका विश्वकर्मा, विभा सिंह, नागेंद्र श्रीवास्तव, आनंद पटेल, जंगबहादुर सिंह, विजय विश्वकर्मा, मनोज सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं स्थानीय निवासी उपस्थित रहे


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9807


सबरंग