वाराणसी, 03 जून 2025 I वाराणसी कैन्ट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने आज कोदोपुर, पुराना रामनगर क्षेत्रवासियों को विकास का बड़ा उपहार दिया। कुल ₹15.22 लाख की लागत से दो महत्वपूर्ण इंटरलॉकिंग सड़कों के निर्माण कार्यों का विधिवत शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं से स्थानीय नागरिकों को आवागमन में सुविधा होगी और क्षेत्र की बुनियादी संरचना को मजबूती मिलेगी।
पहली परियोजना के अंतर्गत पुराना रामनगर स्थित संजय सिंह के आवास से राजाराम वर्मा के आवास तक 127.10 मीटर लंबी इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण ₹8.48 लाख की लागत से किया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक सतीश चन्द्र चौबे द्वारा भूमि पूजन कराया गया। पूर्व सभासद रितेश पाल ने नारियल फोड़कर कार्यारंभ की विधि पूरी की, जबकि भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रीति सिंह ने शिलापट्ट का अनावरण कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
दूसरी परियोजना कोदोपुर, पुराना रामनगर में अनिल सिंह के आवास से पीयूष दूबे के आवास तक 73.10 मीटर लंबी इंटरलॉकिंग सड़क के निर्माण से संबंधित है, जिसकी अनुमानित लागत ₹6.74 लाख है। इस परियोजना के शिलान्यास समारोह में वरिष्ठ नागरिक महेंद्र नाथ उपाध्याय ने पूजन कार्य संपन्न करवाया। वरिष्ठ भाजपा नेता जितेन्द्र पाण्डेय ‘झुनझुन’ ने नारियल फोड़ा, जबकि संतोष द्विवेदी ने शिलापट्ट का अनावरण किया।
विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों, मातृशक्ति एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का पुष्पगुच्छ देकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में वाराणसी का तेजी से सर्वांगीण विकास हो रहा है। क्षेत्र की हर गली, हर मोहल्ले को पक्के रास्तों, जलनिकासी और रोशनी की व्यवस्था से जोड़ा जा रहा है।
कार्यक्रम में भाजपा के महानगर मंत्री डॉ० अनुपम गुप्ता, सृजन श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह, जय सिंह चौहान, भैया लाल सोनकर, रितेश राय, उदय श्रीवास्तव, धीरेंद्र प्रताप सिंह, अविनाश सिंह, मिथिलेश सिंह, संजय सिंह, पीयूष द्विवेदी, अमित श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, सुनील राजपूत, शिवजी लाल श्रीवास्तव, नन्हे तिवारी, पंकज राय सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।