विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने अपने प्रतिदिन के "आपका विधायक - आपके द्वार" कार्यक्रम के अंतर्गत आज रामनगर के कोदोपुर में घर-घर जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान स्थानीय नागरिकों ने अपनी समस्याओं की जानकारी विधायक को दी। विधायक ने अविलंब संबंधित अधिकारियों को समाधान हेतु निर्देशित किया। तत्पश्चात विधायक ने ग्राम सुल्तानपुर में चल रही घर-घर पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद विधायक सौरभ ने जल निगम के अभियंताओं और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ पंचायत भवन में बैठक की। जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ ग्रामवासियों ने भी पेयजल योजना में व्याप्त कमियों की जानकारी विधायक को दी। विधायक ने अधिकारियों को तत्काल समाधान कर सूचित करने के निर्देश दिए। वहां से विधायक रामनगर स्थित नगर निगम के जोनल कार्यालय पर जनसुनवाई के लिए गए। वहां पर आए लोगों ने विधायक को अपनी समस्याएं बताईं। विधायक ने संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर समाधान कराया।
कार्यक्रम में भाजपा के महानगर मंत्री डॉ० अनुपम गुप्ता, सृजन श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह, जय सिंह चौहान, भैयालाल सोनकर, रितेश राय, उदय श्रीवास्तव, धीरेंद्र प्रताप सिंह, अविनाश सिंह, मिथिलेश सिंह, संजय सिंह, पीयूष द्विवेदी, अमित श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, सुनील राजपूत, शिवजी लाल श्रीवास्तव, नन्हे तिवारी, पंकज राय सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।