MENU

नौतपा की तपिश में ठंडक बनकर बरसा "संकल्प अन्न क्षेत्र" का सेवा संकल्प



 04/Jun/25

 बड़े मंगल पर राहगीरों को मिला शिकंजी और शीतल जल का जीवनदायी साथ 

वाराणसी, 3 जून 2025। जब सूरज आसमान से आग उगल रहा था, जब लू की लपटें तन ही नहीं, मन को भी झुलसा रही थीं, ऐसे समय में संकल्प अन्न क्षेत्र का सेवा भाव एक शीतल छांव बनकर वाराणसी के चौक इलाके में उमड़ा। आज बड़े मंगल के पावन अवसर पर संकल्प अन्न क्षेत्र द्वारा कन्हैयालाल गुलालचंद सर्राफ के सामने आयोजित नि:शुल्क शिकंजी और ठंडे जल वितरण कार्यक्रम में सैकड़ों राहगीरों और ज़रूरतमंदों ने राहत की सांस ली।

सुबह से शुरू हुए इस सेवा अभियान में संस्था के सदस्य पूरी श्रद्धा और मुस्कान के साथ लोगों को ठंडा पेय परोसते दिखे। यह सिर्फ जल सेवा नहीं थी बल्कि यह हृदय की गहराइयों से निकली सेवा भावना थी।

संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने बताया, "आज का दिन हनुमान जी की सेवा और समर्पण को समर्पित है। उसी भावना से प्रेरित होकर हमने यह छोटा-सा प्रयास किया, जो लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने में सफल रहा।" उन्होने ने कहा कि "भीषण गर्मी में जब प्यास कंठ को चीरती है, तब एक गिलास ठंडा जल ही जीवन की तरह लगता है। हमारी यही कोशिश थी कि इस तपती दोपहर में किसी भी पानी के लिए भटकना न पड़े। सेवा स्थल पर आसपास के व्यापारियों, स्थानीय निवासियों और राहगीरों ने भी संस्था के इस प्रयास की सराहना की और इसे “बड़े मंगल की सच्ची सेवा” बताया। 

उक्त आयोजन में संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन, संस्थापक सदस्य आलोक कुमार जैन, संतोष कुमार अग्रवाल (कर्ण घंटा), गिरधर दास अग्रवाल (मद्रास क्लॉथ सेंटर), विनोद जैन (प्रभात रेडियो), सुधीर पांडेय, तुषार पांडेय, राजेंद्र अग्रवाल (माड़ी वाले), प्रमोद, अमित श्रीवास्तव, भईया लाल, मनीष सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8165


सबरंग