इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने वाराणसी के डॉ संजय राय को कोविड 19 संक्रमण काल के दौरान जनहित में कोरोना के रोकथाम के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रतिष्ठित आइएमए प्रदेश "डॉ. बीसी रॉय अवार्ड" से सम्मानित किया है।
उत्तर प्रदेश आइएमए के पदाधिकारियों अध्यक्ष डॉ अशोक राय व प्रदेश सचिव डॉ जयन्त शर्मा ने अवार्ड की घोषणा करते हुए प्रदेश कार्यालय अलीगढ़ से प्रशस्ति पत्र प्रेषित किया है।
ज्ञात हो डॉ संजय राय वर्तमान में प्रदेश आइएमए उपाध्यक्ष भी हैं।
आइएमए वाराणसी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अजित सैगल, डॉ. कुसुम चन्द्रा, डॉ. ओपी तिवारी, डॉ. प्रभाकर शुक्ला, डॉ. एसपी गुप्ता, डॉ. अरविन्द सिंह, डॉ. एनपी सिंह, डॉ. अशोक राय, डॉ. केपी अग्रवाल, डॉ. अनिल ओहरी व डॉ. मनीषा सिंह, डॉ जेपी सिंह, डॉ. वीपी सिंह, डॉ. कार्तिकेय सिंह, डॉ. अतुल सिंह, डॉ. राजेश्वर सिंह सहित तमाम सदस्यों ने बधाई दी है।