विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर एपेक्स हॉस्पिटल, वाराणसी के कैंसर, हृदय, चेस्ट एवं टीबी रोग विभाग और एपेक्स नर्सिंग कॉलेज के सहयोग से रैली एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जनमानस तम्बाकू का सेवन न करने हेतु जागरूक किया। एपेक्स की निदेशक एवं क्लीनिकल ऑनकोलॉजिस्ट डॉ.अंकिता पटेल, डॉ. नेहा गुप्ता, डॉ. गौरव गोस्वामी, चेस्ट फिजीशियन डॉ. नवीन कुमार, कैंसर रिहैब विशेषज्ञ डॉ दिब्येन्दु, नर्सिंग प्रधानाचार्य प्रो. रमर जी द्वारा फैकल्टी की उपस्थिति में जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर बीएलडब्लू प्रांगण के लिए रवाना किया। चिकित्सकों द्वारा तम्बाकू से होने वाली जानलेवा बीमारियों जैसे कैंसर, फेफड़े एवं ह्रदय की बीमारियाँ, टीबी, शुगर, हड्डी रोग आदि से अवगत कराते हुए इस वर्ष की थीम आकर्षक दिखने वाले तम्बाकू उत्पादों पीछे छिपी हुई काली मंशा एवं खतरनाक इरादों की सच्चाई को उजागर की और तंबाकू का सेवन न करने के लिए प्रेरित किया। इसी उद्देश्य से उप प्रधानाचार्य प्रो गीता बाबू के मार्ग दर्शन में एपेक्स के बीएससी नर्सिंग छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए नुक्कड़ नाटक की लोगों ने सराहना की। एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह द्वारा इस सामाजिक उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम हेतु आयोजकों को बधाई दी। जागरूकता रैली का संचालन सहायक प्रवक्ता राकेश कुमार द्वारा किया गया।