MENU

भीषण गर्मी में "संकल्प अन्नक्षेत्र" की सेवा मिसाल, हर शनिवार हो रहा है खिचड़ी प्रसाद व जल वितरण



 01/Jun/25

वाराणसी। चिलचिलाती धूप और तीखी गर्मी के इस मौसम में जहां लोग घरों से बाहर निकलने से कतराते हैं, वहीं सामाजिक संस्था संकल्प द्वारा संचालित संकल्प अन्नक्षेत्र जरूरतमंदों की सेवा में समर्पित नजर आ रहा है। संस्था द्वारा प्रत्येक शनिवार को चौक क्षेत्र स्थित श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर में खिचड़ी प्रसाद वितरण और जल सेवा का आयोजन किया जा रहा है, जिससे राहगीरों और श्रद्धालुओं को राहत मिल रही है।

इस शनिवार को भी मंदिर में हनुमान जी को भोग अर्पण करने के बाद प्रसाद वितरण का शुभारंभ हुआ। श्रद्धालु एवं जरूरतमंदजन पंक्तिबद्ध होकर प्रसाद ग्रहण करते दिखे। आयोजन के दौरान शीतल पेयजल की भी व्यवस्था की गई थी, जिससे लोगों को भीषण गर्मी में काफी राहत मिली।

इस अवसर पर संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने कहा, "आज के समय में सेवा का वास्तविक अर्थ है — ज़रूरत के समय किसी अनजान के चेहरे पर मुस्कान लाना। हमारा उद्देश्य केवल भोजन देना नहीं, बल्कि यह संदेश देना है कि कोई भूखा न सोए, कोई प्यासा न रहे। सेवा ही सच्चा धर्म है, और यही हमारी संस्था का मूल मंत्र है।"

सेवा कार्य में सुधीर पाण्डेय, तुषार पाण्डेय और मृदुला अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।आयोजन को सफल बनाने में संस्था के अन्य सदस्य गिरधर दास अग्रवाल (मद्रास क्लॉथ सेंटर), संतोष अग्रवाल (कर्णघंटा), राजेंद्र अग्रवाल (माड़ी वाले), संजय अग्रवाल 'गिरिराज', पवन राय, अमित श्रीवास्तव, भइया लाल, मनीष आदि की उल्लेखनीय भूमिका रही।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7142


सबरंग