धूम्रपान एवं तंबाकू छोड़ने के लिए सैकड़ों लोगों ने लिए शपथ
ब्रेथ ईजी हॉस्पिटल के वरिष्ठ श्वास रोग विशेषज डॉ० एस० के० पाठक (एम.डी, चेस्ट) ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर अनूठी पहल करते हुए गली-मोहल्लों में जाकर "नो स्मोकिंग" स्टिकर लगाए और लोगों को धूम्रपान और तंबाकू के नुकसान के प्रति जागरूक किया।
डॉ० एस० के० पाठक ने जागरूकता अभियान में सैकड़ों लोगों को तंबाकू और धूम्र पान छोड़ने की शपथ दिलाई। डॉ० पाठक ने अस्सी के स्थानीय बाजारों, सार्वजनिक स्थलों और घरों के बाहर नो स्मोकिंग स्टिकर लगाकर लोगों को तंबाकू छोड़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने आमजन से बातचीत कर तंबाकू और सिगरेट के सेवन से होने वाली बीमारियों जैसे फेफड़ों का कैंसर, हृदय रोग, और श्वास संबंधी समस्याओं के बारे में जानकारी दी।
डॉ० पाठक ने लोगो को ये बताकर जागरूक किया कि "तंबाकू न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य बल्कि पूरे समाज के लिए हानिकारक है। हमें इसे रोकने के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे।" ब्रेथ ईजी हॉस्पिटल की यह पहल लोगों को स्वस्थ जीवन अपनाने और तंबाकू मुक्त समाज बनाने के लिए प्रेरित कर रही है। अस्पताल प्रशासन ने आगे भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम जारी रखने की घोषणा की।