आज दिनांक 28 मई 2025 को महापौर अशोक कुमार तिवारी द्वारा वार्ड संख्या 96, दशाश्वमेध वार्ड में 02 नये मिनी नलकूप का शिलान्यास किया गया। जिसकी कुल लागत लगभग 76 लाख है। 1 मिनी नलकूप दशाश्वमेध वार्ड में मीरघाट स्थित हनुमानजी मंदिर के पास,व दूसरा दशाश्वमेध वार्ड में ही अहिल्याबाई घाट के पास लगेगा।
साथ ही दशाश्वमेध वार्ड में ही चितरंजन पार्क के पास 2 वाटर कूलर का लोकार्पण किया गया, जिससे घाट पर आने वाले पर्यटक व क्षेत्रीय जनता के पीने के लिए शुद्ध जल उपलब्ध होगा।
शिलान्यास के दौरान क्षेत्रीय विधायक नीलकंठ तिवारी, पार्षद नरसिंह दास, सुरेश चौरसिया, विजय द्विवेदी, अमरेश गुप्ता, इंद्रेश सिंह, अनंत राज गुप्ता, मंडल अध्यक्ष -सोमनाथ यादव , बबलू सेठ, महाप्रबंधक जलकल अनूप सिंह के साथ स्थानीय नागरिक व अधिकारीगण उपस्थित रहे।