अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था एस० चन्नप्पा का गोरखुपर तबादला, शिवहरि मीणा संभालेंगे कार्यभार
वाराणसी। अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था डॉ. एस चन्नप्पा का तबादला गोरखपुर परिक्षेत्र में डीआईजी के पद पर हुआ है। वहीं शुक्रवार को डा० अशोक राय ने उनका स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर स्वागत किया।
बताते चलें कि अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था डॉ. एस चन्नप्पा का ट्रांसफर बृहस्पतिवार को गोरखपुर परिक्षेत्र में डीआईजी के पद पर हुआ है।
आईपीएस शिवहरि मीणा पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में तैनात रह चुके हैं। 2013 में शिवहरि मीणा आजमगढ़ में एडशिनल एसपी के पद पर थे। उस समय पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सिप्पू की घर के बाहर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी।
एडिशनल एसपी शिवहरि ने माफिया ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटु सिंह के गैंग की रीढ़ तोड़ दी थी। जो मऊ में पुलिस अधीक्षक भी रह चुके हैं। 2010 बैच के अधिकारी शिवहरि मीणा राजस्थान के गढ़ी मोजपुर के रहने वाले हैं। पांच भाई-बहन में तीसरे नंबर के शिवहरी मीणा के बड़े भाई राजस्थान में एडिशनल एसपी हैं। उन्हीं से प्रेरित होकर वह आईपीएस बने हैं।