भारत तिब्बत सहयोग मंच द्वारा ई-कैम्पैन कार्य का शुभारम्भ राष्ट्रीय स्ंवय सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश द्वारा पूरे भारत में किया गया।
इस अवसर पर इंद्रेश ने कहा कि हिमालय की सुरक्षा पर्यावरण की रक्षा, कैलाश मानसरोवर की आजादी चीन की असिनायकवादी निति व चीन के आर्थिक बहिष्कार जैसे मुद्दों पर हम सभी को जोरदार तरीके से इसकी ही भाषा में विरोध करना होगा।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि ई-कैम्पैन के माध्यम से हमे घर-घर जा कर चीन की विस्तार वादी निति के खिलाफ अलख जतानी होगी इसकी विस्तारवादी नितियों से पूरा विश्व विश्व अब परेशान हो चला है।
तिब्बत, हांगकांग जैसे देश इसकी भेंट चढ़ चुके है और अब ये भारत को अपना लक्ष्य बनाना चाहता है। इसके खिलाफ हमें डटकर खड़े होने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर निर्वाचित तिब्बत सरकार की पूर्व गृहमंत्री गेयरी डोलमा ने चीन के वीयत्स चेहरे का जिक्र किया।
मंच के राष्ट्रीय मंत्री पंकज गोयल ने मंच के कार्यकत्ताओं को एकजुट हो कर विरोध करनेका आहवान किया।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर स्तर कार्यकत्ताओं के साथ काशी प्रांत के सरंक्षक राहुल सिंह, अध्यक्ष डॉ.अरविंद केशरी,महामंत्री विवेक सोनी, उपाध्यक्ष अनूप चौरसिया, संदीप पाण्डेय, मंत्री नवीन दूबे संयज जायसवाल, जिलाध्यक्ष शिवम वर्मा(मामू) व मंत्री गौरव पाण्डेय सहित समस्त कार्यकारिणी के सदस्य वेबिनार में उपस्थित रहे।