MENU

निःशुल्क टेबलेट पाते ही एपेक्स नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं के खिले चेहरे



 31/May/25

टेक्निकल प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी की महत्वाकांक्षी योजना डिजीशक्ति मिशन के अंतर्गत एपेक्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग के बीएससी एवं पोस्ट बेसिक बीएससी के छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क टेबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सृजन सोशल डेवलपमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन अनिल सिंह एवं सांख्यकीय सेवा भारत सरकार के सेवानिवृत्त उप महानिदेशक डॉ० बीबी सिंह एवं एपेक्स के चेयरमैन डॉ० एसके सिंह, प्रधानाचार्य प्रो० रमर  की गरिमामयी उपस्थिति मे भरातमाता पर माल्यार्पण कर 46 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क टेबलेट वितरित किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्यों द्वारा छात्रों को बधाई एवं आशीर्वाद प्रदान करते हुए छात्रों से चिकित्सीय क्षेत्र में तकनीकी सशक्तिकरण के साथ उज्ज्वल भविष्य की कामनाँ की। डीजी शक्ति टेबलेट वितरण समारोह का संचालन एपेक्स नर्सिंग कॉलेज के प्रो० गौरव सिंह द्वारा किया गया।
 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4743


सबरंग