MENU

पुलिस ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले हिस्ट्रीशीटर नवनीत सिंह व रोहन सिंह को अवैध असलहे के साथ किया गिरफ्तार



 27/May/25

वाराणसी के थाना जंसा में 25.05.2025 को संजय सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह निवासी ग्राम तेन्दुई, थाना जंसा,जनपद वाराणसी द्वारा नाली से पानी बहने के विवाद को लेकर रोहन सिंह उर्फ किशन पुत्र कमलेश सिंह, नवनीत सिंह उर्फ राजा पुत्र स्व. मिर्जा सिंह एवं रौनक सिंह उर्फ बिल्लू पुत्र ओमप्रकाश सिंह निवासी ग्राम तेन्दुई, थाना जंसा,जनपद वाराणसी के विरुद्ध जंसा थाने में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। उक्त विवाद को लेकर उत्पन्न रंजिश के कारण उसने रोहन सिंह उर्फ किशन के ललकारने व उकसावे पर ओमप्रकाश सिंह घर के पास संजय सिंह को जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी जिससे दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया । सौभाग्यवश संजय सिंह इस हमले में बाल-बाल बच गया । 

उक्त मामले में पुलिस द्वारा प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए रोहन सिंह उर्फ किशन एवं नवनीत सिंह उर्फ राजा के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई थी । गिरफ्तारी के लिए दोनों के घर एवं संभावित ठिकानों पर निरंतर दबिश दी जा रही थी।

दिनांक 26.05.2025 को मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम तेन्दुई स्थित एक आम के बगीचे से दोनों  हिस्ट्रीशीटरों को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया गया। दहशत फैलाने वाले हिस्ट्रीशीटरों की पहचान नवनीत सिंह उर्फ राजा पुत्र स्व. मिर्जा सिंह व रोहन सिंह उर्फ किशन पुत्र कमलेश सिंह के रूप में हुआ हैI दोनों ग्राम तेन्दुई, थाना जंसा, जनपद वाराणसी के निवासी है I नवनीत सिंह एक सक्रिय हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरुद्ध मारपीट, बलवा, अवैध असलहा रखने समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी के दौरान नवनीत सिंह उर्फ राजा के पास से एक अदद अवैध देशी पिस्टल .32 बोर एवं एक अदद जिंदा कारतूस .32 बोर बरामद किया गया ।  

नवनीत सिंह उर्फ राजा के विरुद्ध वाराणसी के थाना जंसा में दर्ज मुक़दमा
मु०अ०सं० 112/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जंसा कमिश्नरेट वाराणसी ।
मु०अ०सं० 111/25 धारा 109(1),3(5) बी.एन.एस. थाना जंसा कमिश्नरेट वाराणसी ।
मु०अ०सं० 109/25 धारा 115(2),352,351(3),324(2) बी.एन.एस. थाना जंसा कमिश्नरेट वाराणसी ।
मु०अ०सं० 134/2021 धारा 323,324,352,504,506 भादवि0 थाना जन्सा कमिश्नरेट वाराणसी ।
मु०अ०सं० 37/2020 धारा 323,504,506 भादवि0 थाना जन्सा कमिश्नरेट वाराणसी ।
मु०अ०सं० 193/2019 धारा 307 भादवि0 थाना जन्सा कमिश्नरेट वाराणसी ।
मु०अ०सं० 194/2019 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जन्सा कमिश्नरेट वाराणसी ।
मु०अ०सं० 193/2018 धारा 323,504,506 भादवि0 थाना जन्सा कमिश्नरेट वाराणसी ।
HS No-89A थाना जन्सा, कमिश्नरेट वाराणसी ।

रोहन सिंह उर्फ किशन के विरुद्ध वाराणसी के थाना जंसा में दर्ज मुक़दमा
मु०अ०सं० 111/25 धारा 109(1),3(5) बी.एन.एस. थाना जंसा कमिश्नरेट वाराणसी ।
मु०अ०सं० 109/25 धारा 115(2),352,351(3),324(2) बी.एन.एस. थाना जंसा कमिश्नरेट वाराणसी ।
मु०अ०सं० 93/22 धारा 406/420 भादवि थाना फूलपुर कमिश्नरेट वाराणसी ।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2315


सबरंग