MENU

एपेक्स हॉस्पिटल में स्पाइनल थेरेपीज़ पर नर्सिंग व तकनीकी कार्यशाला का आयोजन



 27/May/25

एपेक्स हॉस्पिटल, वराणसी में एपेक्स एकेडेमी एक्टिविटीज़ के अंतर्गत वरिष्ठ स्पाइन सर्जन प्रो. डॉ. एस.के. सिंह, चेयरमैन, एपेक्स हॉस्पिटल, वाराणसी के संरक्षण में एडवांस्ड स्पाइन सेंटर के सर्जन डॉ. स्वरूप पटेल एवं डॉ. विष्णु प्रसाद पाणिग्रही के निर्देशन में स्पाइनल थेरेपीज़ पर नर्सेस हैंड्स-ऑन सर्टिफिकेशन कोर्स का सफल आयोजन किया गया। कार्यशाला ऑपरेशन थिएटर तकनीशियन एवं नर्सींग पैरामेडिकल स्टाफ की गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की गई, जिसमें स्पाइन सर्जन डॉ विष्णु द्वारा स्पाइनल एनाटॉमी को समझाते हुए मेडट्रोनिक के इंटरनेशनल ट्रेनर अरुण धवन द्वारा स्पाइनल पैथोलॉजी सहित सर्वाइकल एवं थोरैकोलम्बर, मास्ट  थैरेपीज़ आदि विषयों पर व्याख्यान एवं स्पाइन थैरेपी के तकनीकी पहलुओं पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट वितरित कर कार्यशाला का समापन किया गया। स्पाइन एकेडेमिया के तत्वावधान में यह शैक्षणिक गतिविधि तकनीकी रूप से अत्यंत उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक सिद्ध हुई।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9523


सबरंग